बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 13, 2025, 09:01 IST
सारांश
Bank Holiday on Eid: 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा। ऐसे में रिजर्व बैंक ने एजेंसी बैंकों को सरकारी ट्रांजैक्शन जारी रखने के लिए खुला रहने का निर्देश दिया है।
रिजर्व बैंक ने सरकार के आवेदन पर जारी किया है निर्देश।
इस साल ईद-उल-फितर (Id-Ul-Fitr/ Ramadan Eid) की सार्वजनिक छुट्टी 31 मार्च को है लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने सभी एजेंसी बैंकों को इस दिन शाखाएं खुली रखने के लिए कहा है।
दरअसल, 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा। ऐसे में रिजर्व बैंक ने एजेंसी बैंकों को सरकारी ट्रांजैक्शन जारी रखने के लिए खुला रहने का निर्देश दिया है। बैंक ने बताया है कि केंद्र सरकार के आवेदन के बाद यह फैसला किया गया है।
सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के अंदर कुछ रसीद और भुगतान करने होते हैं। इसलिए एजेंसी बैंक खुले रहेंगे और इस बारे में आम जनता को जानकारी देने के लिए भी कहा गया है।
एजेंसी बैंक ऐसे 33 पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और विदेशी बैंक होते हैं जिन्हें RBI ऐक्ट के सेक्शन 45 के तहत सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन का जिम्मा दिया गया है। इन बैंकों की कुछ खास शाखाएं होती हैं जहां से सरकार से जुड़ी आमदनी और खर्च किए जाते हैं, जैसे टैक्स कलेक्शन और पेंशन का भुगतान।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
कैनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब ऐंड सिंध बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
UCO बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ऐक्सिस बैंक लि.
सिटी यूनियन बैंक लि.
डीसीबी बैंक लि.
फेडरल बैंक लि.
HDFC बैंक लि.
ICICI बैंक लि.
IDBI बैंक लि.
IDFC FIRST बैंक लि.
इंडसइंड बैंक लि.
जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक लि.
कर्नाटक बैंक लि.
करूर व्यस्य बैंक लि.
कोटक महिंद्रा बैंक लि.
RBL बैंक लि.
साउथ इंडियन बैंक लि.
यस बैंक लि.
धनलक्ष्मी बैंक लि.
बंधन बैंक लि.
CSB बैंक लि.
तमिलनाड मर्कैंटाइल बैंक लि.
DBS बैंक इंडिया लि.
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख