return to news
  1. सरकार के फैसले से झूम उठेंगे देशभर के रेलवे कर्मचारी, दीवाली से पहले ही 78 दिन की PLB मंजूर

बिजनेस न्यूज़

सरकार के फैसले से झूम उठेंगे देशभर के रेलवे कर्मचारी, दीवाली से पहले ही 78 दिन की PLB मंजूर

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 15:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

केंद्रीय कैबिनेट ने 10,91,146 रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन की प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) मंजूर कर दी है। इस साल यह बोनस कुल 1,865.68 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। दिवाली और दशहरा से पहले ही इस बोनस की मंजूरी कर्मचारियों के लिए खुशियों का कारण बन गई है।

railway-employees-jubilation-as-78-days

रेलवे कर्मचारियों को मिला तोहफा

Railway Bonus 2025: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। मीटिंग में इस वर्ष देशभर के 10,91,146 रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन की प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी गई है। यह बोनस कुल 1,865.68 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित करेगा। दिवाली और दशहरा से पहले ही इस फैसले की घोषणा कर्मचारियों के लिए उत्साह और खुशी का कारण बनी है।

किन कर्मचारियों को मिलेगा इसका फायदा?

इस वर्ष यह बोनस लगभग 10.91 लाख गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को दिया जाएगा। जिन कैटेगरी के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, उनमें ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट्स, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर्स, सुपरवाइजर्स, टेकनिशियन, तकनीशियन हेल्पर्स, पॉइंट्समैन, मिनिस्टेरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘C’ कर्मचारी शामिल हैं।

प्रत्येक योग्य कर्मचारी के लिए अधिकतम भुगतान राशि 17,951 रुपये निर्धारित की गई है। यह बोनस कर्मचारियों के प्रदर्शन के अनुसार दिया जाता है और उन्हें रेलवे के उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रोत्साहित करता है।

रेलवे के लिए वह साल रहा शानदार

रेलवे का प्रदर्शन वर्ष 2024-25 में बेहद प्रभावशाली रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 1,614.90 मिलियन टन कार्गो लोड किया और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवाई। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर कर्मचारियों के लिए 78 दिन की मजदूरी के बराबर PLB मंजूर की गई है।

सरकार का यह कदम न केवल कर्मचारियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाएगा बल्कि रेलवे की सेवा की गुणवत्ता और दक्षता को भी और बेहतर बनाएगा। दिवाली के त्योहार से पहले इस बोनस की घोषणा कर्मचारियों के लिए आर्थिक और भावनात्मक तौर पर खुशी लेकर आई है, जिससे पूरे रेलवे विभाग में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख