return to news
  1. Punjab Budget: पंजाब का ₹2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, ₹1,000 हर महीने के वादे पर महिलाओं को मायूसी

बिजनेस न्यूज़

Punjab Budget: पंजाब का ₹2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, ₹1,000 हर महीने के वादे पर महिलाओं को मायूसी

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 16:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Punjab Budget Highlights: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल ₹2,36,080 करोड़ के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा। प्रभावी राजस्व घाटा 2.51% और राजकोषीय घाटा 3.84% रहने का अनुमान है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ₹5,598 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव है जिसके केंद्र में राज्य में नशीले पदार्थों की समस्या है।

बजट के पहले महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की योजना आने की उम्मीद की जा रही थी।

बजट के पहले महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की योजना आने की उम्मीद की जा रही थी।

Punjab Budget: पंजाब का वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹2.36 लाख करोड़ का बजट बुधवार को पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य में नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने पर केंद्रित है बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ₹5,598 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव है।

चीमा ने बताया कि अगले साल (वित्त वर्ष 2025-26) पंजाब में पहली बार मादक पदार्थ संबंधित गणना करने का फैसला किया गया है।

इसमें पंजाब के हर घर को ‘कवर’ किया जाएगा और राज्य के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में आंकड़े एकत्रित करने के अलावा मादक पदार्थ के प्रचलन, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए भी आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे।’

चीमा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल ₹2,36,080 करोड़ के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा। प्रभावी राजस्व घाटा 2.51% और राजकोषीय घाटा 3.84% रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ 5,000 होमगार्ड तैनात करके दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित करेगी। चीमा ने कहा कि सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को इसके तहत लाने का फैसला किया है।

चीमा ने कहा कि सरकार पंजाब के सभी परिवारों के लिए बीमा कवर को बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष कर रही है। इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ₹5,598 करोड़ का बजटीय आवंटन किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10% अधिक है।

फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ मक्का फसल के लिए तीन जिलों बठिंडा, कपूरथला और गुरदासपुर को शामिल करते हुए एक नई योजना शुरू की जा रही है।

कृषि क्षेत्र को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 9,992 करोड़ का आवंटन करने और जलभराव वाले क्षेत्रों में खेती को समर्थन देने के लिए अत्याधुनिक झींगा प्रसंस्करण इकाई का प्रस्ताव है।

चीमा ने कहा कि सरकारी सेवाओं की घर पर आपूर्ति का शुल्क ₹120 से घटाकर ₹50 किया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। हालांकि, महिलाओं को हर महीने ₹1,000 देने के बारे में बजट में कोई प्रस्ताव नहीं है जिसे लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।