return to news
  1. PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का भारत में $3B निवेश का ऐलान

बिजनेस न्यूज़

PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का भारत में $3B निवेश का ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 07, 2025, 15:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Narendra Modi ने माइक्रोसॉफ्ट CEO Satya Nadella से मुलाकात की है। दोनों ने भारत में कंपनी के विस्तार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नॉलजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर बात की है।

दोनों ने भारत में टेक्नॉलजी के विस्तार पर की चर्चा

दोनों ने भारत में टेक्नॉलजी के विस्तार पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला के साथ मुलाकात की। नडेला से मिलने के बाद पीएम मोदी ने भारत में कंपनी की महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं पर खुशी जताई। नडेला ने भी पीएम मोदी को उनकी लीडरशिप के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद मंगलवार को नडेला ने भारत में $3 बिलियन का निवेश करने का ऐलान भी किया।

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ‘X’ (पहले ट्विटर) पर खुशी जताते हुए कहा कि नडेला के साथ टेक्नॉलजी, इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था। वहीं, नडेला ने कहा कि वह भारत को AI-फर्स्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में कंपनी के विस्तार पर साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि इस सहयोग से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि AI प्लेटफॉर्म की तरफ इस बदलाव से हर भारतीय को फायदा पहुंचेगा। भारतीय मूल के नडेला इस समय तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं।

इसके बाद मंगलवार को उन्होंने ऐलान किया कि भारत में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता को बढ़ाने के लिए $3 बिलियन का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी 2030 तक देश में एक करोड़ लोगों को AI की ट्रेनिंग भी देगी।

नडेला ने कहा है कि भारत में जबर्दस्त तेजी है, जहां लोग AI के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं। इस फैसले के पीछे का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देश की प्रतिभाएं निरंतर आगे बढ़ती रहें और टेक्नॉलजी के अपार अवसरों और संभावनाओं का लाभ उठा सकें।

इससे पहले फरवरी 2024 में सत्य नडेला भारत आए थे और तब उन्होंने देश-दुनिया में इस्तेमाल हो सकने वाले अड्वांस्ड प्रॉडक्ट्स और सलूशन्स को डिवेलप करने में भारत की डिवेलपर कम्यूनिटी की अहम भूमिका पर जोर डाला था।

नडेला ने उस समय लोगों और संगठनों को AI के युग में सशक्त बनाने के लिए भारत में माइक्रोसॉफ्ट के नए कौशल निवेश की शुरुआत की थी। इस निवेश से माइक्रोसॉफ्ट वर्ष 2025 तक भारत में 20 लाख लोगों को AI कौशल से लैस करेगी।

इसके साथ ही नडेला ने ‘कोड विदाउट बैरियर्स’ कार्यक्रम का विस्तार भारत में भी करने की घोषणा की थी। इसके तहत 2024 में 75,000 महिला डेवलपर का कौशल विकास करना था।

(इनपुट: भाषा)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख