return to news
  1. PM नरेंद्र मोदी राजस्थान में रखेंगे ₹46,300Cr के 24 प्रॉजेक्ट्स की नींव, 11 नदियों को जोड़ने का प्लान

बिजनेस न्यूज़

PM नरेंद्र मोदी राजस्थान में रखेंगे ₹46,300Cr के 24 प्रॉजेक्ट्स की नींव, 11 नदियों को जोड़ने का प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 08:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Narendra Modi राजस्थान में केंद्र सरकार के अंदर 7 और राज्य सरकार के 2 प्रॉजेक्ट्स का लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही वह 9 केंद्र सरकार के और 6 राज्य सरकार के ₹35,300 करोड़ की लागत वाले कुल 15 प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

राजस्थान में पानी के संकट को कम करने की कवायद

राजस्थान में पानी के संकट को कम करने की कवायद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान में 24 प्रॉजेक्ट्स की नींव रखेंगे। राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार का एक साल पूरा होने पर 'एक वर्ष परिणाम' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ₹46,300 की लागत वाले इन प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी केंद्र सरकार के अंदर 7 और राज्य सरकार के 2 प्रॉजेक्ट्स का लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही वह 9 केंद्र सरकार के और 6 राज्य सरकार के ₹35,300 करोड़ की लागत वाले कुल 15 प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

जिन प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन किया जाना है उनमें से अहम हैं- नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क ऐंड ऐसेट मैनेजमेंट सिस्टम, भीलदी-समदारी-लूनी-जोधपुर-मेरता रोड-देगाना-रतनगढ़ सेक्शन की रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन, दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड हाईवे का पैकेज 12 और मेज नदी के ऊपर एक बड़ा पुल।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में बयान जारी करते हुए बताया है कि इन प्रॉजेक्ट्स की मदद से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और पीएम मोदी के ग्रीन एनर्जी विजन के साथ तालमेल रखते हुए राज्य में ऊर्जा की जरूरतें भी पूरी होंगी।

पीएम मोदी रामगढ़-महलपुर बैराज और चंबल नदी पर नहर के रास्ते नवनेरा बैराज से बीसलपुर-इसरदा बांध के बीच पानी के ट्रांसफर के लिए ₹9,400 की कीमत के प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

इनके अलावा सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन, 2000 मेगावॉट सोलर पार्क और दो फेजों में 1000 मेगावॉट सोलर पार्क पूगल (बीकानेर) में और साईपउ (ढोलपुर) से भरतपुर, दीग, कुम्हेर, नागर, कामन और पहाड़ी के बीच पीने के पानी की ट्रांसमिशन लाइन प्रॉजेक्ट्स भी शुरू किए जाएंगे।

वहीं, लूनी-समदारी-भीलदी, अजमेर-चंदेरिया और जयपुर-सवाई-माधोपुर के बीच रेलवे लाइन की डबलिंग और राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए ऊर्जा ट्रांसमिशन प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास भी करेंगे।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में 11 नदियों की लिंकिंग के एक प्रॉजेक्ट को भी हरी झंडी देंगे ताकि राज्य में पानी की कमी से निपटा जा सके।

पाटिल ने कहा कि राजस्थान के सामने पानी का गंभीर संकट है। पीएम मोदी जिस रिवर लिंकिंग प्रॉजेक्ट को शुरू करेंगे उसकी कीमत ₹40,000 करोड़ है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख