बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड October 29, 2024, 17:01 IST
सारांश
दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी बीमा योजना PM आयुष्मान भारत का विस्तार कर दिया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने एक इवेंट के दौरान ऐलान किया कि अब 70 साल की उम्र के ऊपर हर भारतीय नागरिक को इस योजना का फायदा मिल सकेगा।
PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत के विस्तार का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्यमान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल की उम्र से ऊपर के सभी भारतीयों को शामिल करने का ऐलान किया है। इसके लिए कोई भी आय सीमा नहीं तय की गई है। पीएम मोदी ने यह ऐलान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में एक इवेंट के दौरान किया।
PM जन आरोग्य योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर पहुंचाती है जिसका इस्तेमाल माध्यमिक और तृतीयक (Secondary, Tertiary) मेडिकल सेवा के लिए किया जा सकेगा। विस्तार के पहले इस योजना का फायदा 55 करोड़ लोगों को मिल रहा था।
योजना के तहत जिन वरिष्ठ नागरिकों को बीमा कवर मिलेगा उन्हें एक PM- JAY कार्ड दिया जाएगा। जो लोग पहले से इसमें शामिल हैं उन्हें 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद मिलेगी।
लाभार्थियों के पास विकल्प होगा कि वे केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना, पूर्व- सेवाकर्मी योगदान स्वास्थ्य योजना और आयुष्यमान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स के तहत प्लान जारी रखना चाहते हैं या PM- JAY में शामिल होना चाहते हैं।
जिन लोगों के पास प्राइओवेट बीमा है या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत आते हैं, वे भी इसका फायदा ले सकते हैं।
30 हजार से ज्यादा अस्पतालों के साथ 12 करोड़ परिवारों को बीमा दे रही PM- JAY दुनिया की ऐसी सबसे बड़ी सरकारी योजना है।
इसका अहम मकसद इलाज के खर्चे की वजह से हर साल गरीबी में जा रहे 6 करोड़ लोगों को राहत देने का है। ताजा विस्तार के बाद वरिष्ठ नागरिक कैशलेस सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
वे निजी या सरकारी किसी भी अस्पताल में आराम से इलाज करा सकेंगे। योजना के अंदर मेडिकल एग्जाम से लेकर, दवाइयों, डायगनोसिस, सर्जरी वगैरह भी शामिल है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख