return to news
  1. आयुष्यमान भारत का हुआ विस्तार, अब 70 साल से ऊपर के हर भारतीय को फायदा

बिजनेस न्यूज़

आयुष्यमान भारत का हुआ विस्तार, अब 70 साल से ऊपर के हर भारतीय को फायदा

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 29, 2024, 17:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी बीमा योजना PM आयुष्मान भारत का विस्तार कर दिया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने एक इवेंट के दौरान ऐलान किया कि अब 70 साल की उम्र के ऊपर हर भारतीय नागरिक को इस योजना का फायदा मिल सकेगा।

PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत के विस्तार का ऐलान

PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत के विस्तार का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्यमान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल की उम्र से ऊपर के सभी भारतीयों को शामिल करने का ऐलान किया है। इसके लिए कोई भी आय सीमा नहीं तय की गई है। पीएम मोदी ने यह ऐलान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में एक इवेंट के दौरान किया।

PM जन आरोग्य योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर पहुंचाती है जिसका इस्तेमाल माध्यमिक और तृतीयक (Secondary, Tertiary) मेडिकल सेवा के लिए किया जा सकेगा। विस्तार के पहले इस योजना का फायदा 55 करोड़ लोगों को मिल रहा था।

विस्तार में क्या- क्या शामिल?

योजना के तहत जिन वरिष्ठ नागरिकों को बीमा कवर मिलेगा उन्हें एक PM- JAY कार्ड दिया जाएगा। जो लोग पहले से इसमें शामिल हैं उन्हें 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद मिलेगी।

लाभार्थियों के पास विकल्प होगा कि वे केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना, पूर्व- सेवाकर्मी योगदान स्वास्थ्य योजना और आयुष्यमान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स के तहत प्लान जारी रखना चाहते हैं या PM- JAY में शामिल होना चाहते हैं।

जिन लोगों के पास प्राइओवेट बीमा है या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत आते हैं, वे भी इसका फायदा ले सकते हैं।

क्या है PM- JAY का लक्ष्य?

30 हजार से ज्यादा अस्पतालों के साथ 12 करोड़ परिवारों को बीमा दे रही PM- JAY दुनिया की ऐसी सबसे बड़ी सरकारी योजना है।

इसका अहम मकसद इलाज के खर्चे की वजह से हर साल गरीबी में जा रहे 6 करोड़ लोगों को राहत देने का है। ताजा विस्तार के बाद वरिष्ठ नागरिक कैशलेस सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।

वे निजी या सरकारी किसी भी अस्पताल में आराम से इलाज करा सकेंगे। योजना के अंदर मेडिकल एग्जाम से लेकर, दवाइयों, डायगनोसिस, सर्जरी वगैरह भी शामिल है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख