return to news
  1. Petrol-Diesel Price Today: LPG के बढ़े दाम, क्या पेट्रोल और डीजल के लिए भी करनी पड़ेगी पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली?

बिजनेस न्यूज़

Petrol-Diesel Price Today: LPG के बढ़े दाम, क्या पेट्रोल और डीजल के लिए भी करनी पड़ेगी पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली?

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 01, 2025, 09:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने 1 अक्टूबर 2025 से कमर्शियल LPG और ATF की कीमतें बढ़ा दी हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1595.50 रुपये हो गई है। वहीं, ATF की कीमतों में 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतें स्थिर हैं।

petrol-diesel-price-today-lpg-rate-october-2025

देश में आज Petrol-Diesel का भाव क्या है?

Petrol-Diesel Price Today: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही देश में ईंधन की कीमतों ने आम आदमी की जेब पर असर डाल दिया है। तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल LPG और एविएशन ईंधन (ATF) की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1595.50 रुपये तक पहुंच गई है। इसके अलावा, कोलकाता में यह सिलिंडर 1700.50 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये में बिकेगा। इससे होटल, रेस्तरां और छोटे व्यवसायों की लागत बढ़ जाएगी, जबकि घरेलू सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी घर के किचन पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

हवाई ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी

हवाई ईंधन की दरों में भी तेज बढ़ोतरी हुई है। 1 अक्टूबर से ATF की कीमतों में 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा किया गया। नई दरों के अनुसार, दिल्ली में ATF 93,766.02 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 96,816.58 रुपये, मुंबई में 87,714.39 रुपये और चेन्नई में 97,302 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसका सीधा असर एयरलाइंस की लागत पर पड़ेगा और आगे चलकर हवाई टिकटों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

नई दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62, मुंबई में पेट्रोल ₹104.21 और डीजल ₹92.15, कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76, चेन्नई में पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34, बैंगलोर में पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02। बाकी शहरों में भी कीमतें इसी रेंज में हैं।

पिछले दो साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। मई 2022 के बाद केंद्र और राज्यों ने टैक्स में कटौती की थी, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव सीमित रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ती-घटती रहती हैं, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल कीमतें ज्यादा प्रभावित नहीं कर रही हैं।

कैसे तय होती है तेल की कीमतें?

ईंधन की कीमतें तय करने में कई कारक शामिल होते हैं। सबसे पहले कच्चे तेल के दाम। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल महंगा होता है, तो इसका असर सीधे भारतीय बाजार पर पड़ता है। दूसरा, डॉलर के मुकाबले रुपया। अगर रुपया कमजोर हो जाए, तो ईंधन महंगा हो जाता है। तीसरा, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाई गई भारी टैक्स और शुल्क। चौथा, रिफाइनिंग की लागत। कच्चे तेल को इस्तेमाल लायक बनाने की प्रक्रिया महंगी पड़ती है। और पांचवां, बाजार में मांग और आपूर्ति का संतुलन। त्योहारों या गर्मियों में जब खपत बढ़ती है, कीमतें भी ऊपर जाती हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख