return to news
  1. Ola Electric की शानदार वापसी! कंपनी ने Q1 में बेचे 60000 स्कूटर्स, नेटवर्क 4 गुना बढ़ने का असर

बिजनेस न्यूज़

Ola Electric की शानदार वापसी! कंपनी ने Q1 में बेचे 60000 स्कूटर्स, नेटवर्क 4 गुना बढ़ने का असर

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 02, 2025, 17:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric की बिक्री में बढ़ोतरी, रेवेन्यू में ग्रोथ और सकल मार्जिन में सुधार कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं। ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में वृद्धि इसके नेटवर्क में चार गुना बढ़ोतरी का नतीजा है, जो पिछले साल दिसंबर में 4,000 स्टोर तक पहुंच गई थी। नेटवर्क अब छोटे शहरों और तहसीलों तक फैल चुका है।

शेयर सूची

Ola Electric

Ola Electric को रेवेन्यू में तिमाही आधार पर लगभग 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है।

Ola Electric Sales Q1: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 60,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। कंपनी को दूसरी तिमाही में यह मांग बढ़ने की उम्मीद है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले सूत्रों ने कहा कि जून महीने में इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन मासिक आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बढ़ती बिक्री के बीच ओला इलेक्ट्रिक को रेवेन्यू में तिमाही आधार पर लगभग 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है। यह कंपनी के पुनर्गठित सस्टेनेबल ग्रोथ के प्रयासों के पॉजिटिव नतीजों को दिखाता है।

रेवेन्यू गाइडेंस को आसानी से पूरा करने की उम्मीद

एक सूत्र ने कहा, ‘‘तेलंगाना में सप्लाई और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से लंबित बैकलॉग के निपटान को ध्यान में रखते हुए ओला इलेक्ट्रिक से अब वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 65,000 से अधिक वाहनों की सप्लाई की उम्मीद है।’’ सूत्र ने कहा कि इस मजबूत प्रदर्शन से कंपनी चालू तिमाही के लिए 800-850 करोड़ रुपये के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को आसानी से पूरा करने की राह पर है।

सुस्ती से उबर रही है ओला इलेक्ट्रिक

सूत्र के मुताबिक, जून माह में वाहन रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी से स्थिति में स्पष्ट बदलाव नजर आ रहा है। इससे पता चलता है कि कंपनी मार्च तिमाही की सुस्ती से उबर रही है। हालिया उछाल से यह भी पता चलता है कि दूसरी तिमाही में मांग में लगातार सुधार होगा।

नेटवर्क बढ़ने से हो रहा फायदा

उन्होंने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी, रेवेन्यू में ग्रोथ और सकल मार्जिन में सुधार कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं। ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में वृद्धि इसके नेटवर्क में चार गुना बढ़ोतरी का नतीजा है, जो पिछले साल दिसंबर में 4,000 स्टोर तक पहुंच गई थी। नेटवर्क अब छोटे शहरों और तहसीलों तक फैल चुका है।

FY25 में ओला इलेक्ट्रिक के सामने थीं कई चुनौतियों

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। घाटा कम करने और लागत में कटौती के लिए कंपनी ने करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की। यह छंटनी कई विभागों में की गई और इसका उद्देश्य कंपनी के पुनर्गठन के जरिए नुकसान को कम करना था।

मार्च में, ओला इलेक्ट्रिक की सहयोगी कंपनी Ola Electric Technologies Pvt. Ltd. ने अपने पुराने वाहन रजिस्ट्रेशन सेवा प्रदाता Rosmerta Group के साथ सभी बकाया भुगतान का निपटारा कर लिया। Rosmerta Group कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करना चाहती थी, लेकिन समझौते के बाद यह मामला सुलझ गया।

पिछले साल, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक की सेवाओं और उनके बनाए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में कथित खामियों को लेकर विस्तृत जांच का आदेश दिया था। कंपनी का कहना है कि उसे CCPA से कुल 10,644 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से उसने 99.1 फीसदी का समाधान कर दिया है। हालांकि, जनवरी 2025 में CCPA ने कंपनी से कुछ और दस्तावेज और जानकारी मांगी थी।

मार्च तिमाही में ₹870 करोड़ का शुद्ध घाटा

ओला इलेक्ट्रिक को मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में ₹870 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ। इस दौरान ऑपरेशन्स से होने वाली आय ₹611 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,598 करोड़ थी। पूरी FY25 के दौरान कंपनी को ₹2,276 करोड़ का कुल घाटा हुआ, जबकि FY24 में यह ₹1,584 करोड़ था। वहीं कंपनी की ऑपरेशनल आय FY25 में घटकर ₹4,514 करोड़ रह गई, जो FY24 में ₹5,010 करोड़ थी।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख