return to news
  1. Ola Electric का बड़ा प्लान, अब स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में उतरने की तैयारी, मिल सकते हैं AI फीचर्स

बिजनेस न्यूज़

Ola Electric का बड़ा प्लान, अब स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में उतरने की तैयारी, मिल सकते हैं AI फीचर्स

Shubham Singh Thakur

2 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 17:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। जानकारों के अनुसार, ये स्पोर्ट्स स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) खूबियों से लैस हो सकते हैं। 15 अगस्त को इसकी घोषणा की जा सकती है।

शेयर सूची

Ola Electric

Ola Electric अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।

Ola Electric: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत 15 अगस्त को स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की जा सकती है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

15 अगस्त को हो सकती है घोषणा

ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को अपने आगामी वार्षिक कार्यक्रम में नई सीरीज का अनावरण करने की योजना बना रही है। अपने वार्षिक ‘संकल्प’ कार्यक्रम से पहले कंपनी ने बुधवार को एक टीजर जारी किया, जिसमें उसके स्कूटर का नया और ज्यादा स्पोर्टी मॉडल नजर आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। जानकारों के अनुसार, ये स्पोर्ट्स स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) खूबियों से लैस हो सकते हैं।

Ola Electric के शेयरों का प्रदर्शन

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। आज यह स्टॉक BSE पर 1.71 फीसदी बढ़कर 40.51 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,868.27 करोड़ रुपये हो गया।

ओला इलेक्ट्रिक का 52-वीक हाई 157.53 रुपये है, जिसे इसने 20 अगस्त 2024 को छू लिया था। हालांकि, अब यह इस लेवल से करीब 75 फीसदी नीचे आ चुका है। इसका 52-वीक लो 39.58 रुपये है, जिसे इसने 14 जुलाई 2025 को छू लिया था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.