return to news
  1. Nvidia वैल्यूएशन $4 ट्रिलियन के पार, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजन को छोड़ा पीछे, CEO टॉप-10 अमीरों में पहुंचे

बिजनेस न्यूज़

Nvidia वैल्यूएशन $4 ट्रिलियन के पार, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजन को छोड़ा पीछे, CEO टॉप-10 अमीरों में पहुंचे

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 10, 2025, 07:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Nvidia Market Cap: सेमीकंडक्टर कंपनी Nvidia की वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। 2023 तक जिस कंपनी के शेयर 14 डॉलर पर थे, वह अब 164 डॉलर तक पहुंच गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की क्रांति के बीच एनवीडिया को जबर्दस्त फायदा मिला है।

एनवीडिया

एनवीडिया की वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर पार पहुंची

Nvidia Valuation: दुनियाभर में बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ट्रेंड से दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी एनवीडिया को जबर्दस्त फायदा मिला है। एनवीडिया निवेशकों का समर्थन जारी रहने से बुधवार को 4,000 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी बन गई। बुधवार को शुरुआती कारोबार में एनवीडिया के शेयरों के दाम 2.5% चढ़कर 164 डॉलर प्रति शेयर के पार पहुंच गए। यह इस लिहाज से खासा अहम है कि साल 2023 की शुरुआत में एनवीडिया के शेयर सिर्फ 14 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर थे। एनवीडिया की ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू), चिपसेट और संबंधित सॉफ्टवेयर के डिजाइन और निर्माण में महारत है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इसका ध्यान एआई और हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग जैसे सेक्टर्स में काफी बढ़ा है।

Nvidia के सीईओ की नेटवर्थ में जबर्दस्त उछाल

एनवीडिया के शेयरों में दिखी इस तेजी का असर कंपनी के सीईओ जेनसेन हुआंग की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है, जो 9 जुलाई की तुलना में 10 जुलाई को 2.47 बिलियन डॉलर बढ़कर 142 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई और वह दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में जेनसेन हॉन्ग इस समय 10वें नंबर पर काबिज हैं। पिछले कुछ सालों में एआई को लेकर दुनिया भर में मची हलचल के दम पर एनवीडिया अमेरिकी शेयर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल से आगे निकली Nvidia

इसने प्रौद्योगिकी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन और गूगल को पीछे छोड़ दिया है। स्थिति यह है कि अब इसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का एसएंडपी 500 एंड अन्य सूचकांकों पर एप्पल को छोड़कर किसी भी दूसरी कंपनी से ज्यादा असर पड़ता है। दो साल पहले एनवीडिया की मार्केट वैल्यूएशन 600 अरब डॉलर से भी कम था। लेकिन एआई को लेकर दुनिया भर में जारी गतिविधियों ने सेमीकंडक्टर चिप कंपनी के भाव काफी ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिए।

क्यों Nvidia के शेयरों में दिखी तेजी?

एनवीडिया एआई से लाभान्वित होने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों में शामिल है। एआई पर केंद्रित इन कंपनियों के शेयरों के भाव चढ़ने से ही एसएंडपी 500 इंडेक्स ने लगातार नए रिकॉर्ड स्तर छुए हैं। इन कंपनियों के फायदे बढ़ने से अमेरिकी शेयर मार्केट को नई ऊंचाई मिली है। ऐसा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतिगत अनिश्चितता और लगातार बढ़ती हुई मुद्रास्फीति के बावजूद हुआ है।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।