बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 01, 2025, 17:06 IST
सारांश
November Auto Sales: नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 229,021 यूनिट्स बेचीं, जो अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स वॉल्यूम है। कंपनी ने पैसेंजर गाड़ियों और LCVs समेत देश में 174593 यूनिट्स बेचीं, जबकि एक्सपोर्ट बढ़कर 46057 यूनिट्स हो गया।

Hyundai Motor India ने नवंबर 2025 में कुल 66840 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की।
नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 229,021 यूनिट्स बेचीं, जो अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स वॉल्यूम है। कंपनी ने पैसेंजर गाड़ियों और LCVs समेत देश में 174593 यूनिट्स बेचीं, जबकि एक्सपोर्ट बढ़कर 46057 यूनिट्स हो गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा मंथली एक्सपोर्ट है। दूसरे OEMs को बिक्री 8371 यूनिट्स रही। खास बात यह है कि एक्सपोर्ट अब तक के सबसे ज्यादा मंथली हाई पर पहुंच गया।
हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 2025 में कुल 66840 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की, जिससे YOY में 9.1% की बढ़ोतरी हुई। इसमें 50340 यूनिट की मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की गई, जिसमें 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा PV एक्सपोर्ट्स 27 फीसदी बढ़कर 16500 यूनिट हो गया।
टाटा ग्रुप की कमर्शियल व्हीकल यूनिट टाटा मोटर्स लिमिटेड की घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में नवंबर 2025 में बिक्री 35,539 यूनिट रही। पिछले साल की समान अवधि यानी नवंबर 2024 में यह 27,636 यूनिट थी। इसका मतलब है कि कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 29% बढ़ी है। डोमेस्टिक CV सेल्स 25 फीसदी बढ़कर 32,753 यूनिट हो गई है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी की बिक्री 92 फीसदी उछलकर 2,786 यूनिट पर पहुंच गई।
नवंबर 2025 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की बिक्री 59,199 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2024 में यह 47,117 यूनिट थी। यह सालाना 25.6% की बढ़ोतरी है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 30,085 यूनिट हो गई। कंपनी ने नवंबर 2024 में 25,182 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी के बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने एक बयान में कहा, ‘‘ सरकार के माल एवं सेवा कर (GST) से जुड़े सुधारों से त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री के दम पर हम 19 फीसदी की वृद्धि के साथ मजबूत गति देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हाल ही में ‘अर्बन क्रूजर हाइडर एयरो एडिशन’ और ‘फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन’ की पेशकश ने भी इस वृद्धि को मजबूत करने में मदद की है।
बजाज ऑटो की नवंबर में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 2,02,510 यूनिट रह गई। नवंबर 2024 में यह 2,03,611 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि निर्यात सहित वाहनों की कुल थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 4,53,273 यूनिट हो गई। पिछले साल नवंबर में 4,21,640 वाहन बेचे गए थे।
कुल घरेलू बिक्री (कमर्शियल व्हीकल सहित) नवंबर में 3 प्रतिशत बढ़कर 2,47,516 इकाई हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,40,854 वाहन बिके थे। कुल निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 1,80,786 वाहनों से 14 प्रतिशत बढ़कर 2,05,757 वाहन हो गया। नवंबर में निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 3,79,714 इकाई हो गई।
Kia India की नवंबर में बिक्री सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 25,489 यूनिट हो गई। कंपनी ने नवंबर, 2024 में 20,600 गाड़ियां बेची थीं। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतुल सूद ने बयान में कहा, ‘‘नवंबर में अब तक का हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारतीय उपभोक्ताओं के बीच किआ को लेकर बढ़ते आकर्षण का प्रमाण है। त्योहारी मांग ने न केवल बाजार की धारणा को बढ़ावा दिया बल्कि हमारे उत्पादों की लोकप्रियता को भी दर्शाया है।’’ उन्होंने कहा कि सहायक नीतिगत माहौल और परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे में तेज प्रगति से सभी खंड में खरीदारी बढ़ी है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।