return to news
  1. खुद हाइड्रोजन गैस से चलने वाली गाड़ी यूज करते हैं गडकरी, बताया इसे फ्यूचर फ्यूल

बिजनेस न्यूज़

खुद हाइड्रोजन गैस से चलने वाली गाड़ी यूज करते हैं गडकरी, बताया इसे फ्यूचर फ्यूल

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 04, 2025, 11:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नितिन गडकरी की बातों से साफ है कि भारत ग्रीन एनर्जी को लेकर काफी गंभीर है और ऐसे में आने वाले समय में भारत में EV क्रांति देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि भारत प्रतिभाशाली युवाओं, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप का देश है।

Green Energy

फ्यूचर फ्यूल है हाइड्रोजन गैसः नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार यानी कि 3 जून को कहा कि केंद्र सरकार लगातार हरित ऊर्जा (Green Energy) पर काम कर रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन गैस को फ्यूचर फ्यूल के रूप में देखा जा रहा है। गडकरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हाइड्रोजन गैस हमारे लिए फ्यूचर फ्यूल यानी कि भविष्य का ईंधन है। ऑर्गेनिक शहरी कचरे से हाइड्रोजन बनाने का काम किया जा रहा है जो बहुत सस्ता विकल्प है।’ उन्होंने कहा कि वह खुद भी हाइड्रोजन गैस से चलने वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। गडकरी की बातों से साफ है कि भारत ग्रीन एनर्जी को लेकर काफी गंभीर है और ऐसे में आने वाले समय में भारत में EV क्रांति देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि भारत प्रतिभाशाली युवाओं, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप का देश है और दुनिया की टॉप कंपनियों में भारतीय मूल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) का होना भारत की प्रतिभा और क्षमता को दर्शाता है। गडकरी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश में पुलों, सुरंगों और सड़कों के निर्माण के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने डिग्री और पीएचडी उपाधियां हासिल करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभाशाली युवा हमारे देश के लिए 'संपत्ति सृजनकर्ता' भी हैं, लिहाजा उनकी कोशिश नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनने की होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को घरेलू खुशहाली सूचकांक को बढ़ाने के लिए भी अपना योगदान देने को कहा जिसमें बच्चों को अच्छी शिक्षा, वातावरण और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। गडकरी को दीक्षांत समारोह में ‘डॉक्टरेट ऑफ साइंस’ की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख