बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 17:36 IST
सारांश
A Million Women Arise: नीति आयोग ने महिला उद्यमियों के लिए नई पहल की शुरुआत की है। इस मौके पर MSME मंत्रालय में सचिव अंकिता पांडेय ने कहा कि देश में एक चौथाई से ज्यादा MSME की मालकिन होने के बावजूद महिलाओं को स्त्री-पुरुष विभेद से जुड़े पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है।
भारत के 6 करोड़ रजिस्टर्ड MSME में से 35% की मालिक महिलाएं हैं।
सरकारी रिसर्च इंस्टिट्यूट नीति आयोग (NITI Aayog) ने गुरुवार को पूरे देश में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए ‘ए मिलियन विमेन अराइज’ (A million Women Arise) की शुरुआत की। आयोग ने इंडिया एसएमई फोरम (India SME Forum) के साथ मिलकर यह संयुक्त पहल लॉन्च की है।
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (MSME) मंत्रालय में निदेशक अंकिता पांडेय ने इस पहल की शुरुआत करते हुए बताया कि भारत में रजिस्टर किए गए 6 करोड़ MSME में से ऐसे MSME की संख्या 35% है जिनकी मालिक महिलाएं हैं।
अंकिता ने कहा कि इसके बावजूद महिलाओं को स्त्री-पुरुष विभेद से जुड़े पूर्वाग्रहों और बाजारों तक सीमित पहुंच जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
अंकिता ने कहा कि MSME मंत्रालय संगठित क्षेत्र के विस्तार, सलाह, क्षमता निर्माण और ई-कॉमर्स इंटिग्रेशन को बढ़ाने वाली पहल के जरिए इस फासले को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर नीति आयोग की प्रमुख आर्थिक सलाहकार और महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) की मिशन निदेशक अन्ना रॉय भी मौजूद थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रॉय ने कहा कि यह मंच एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी है, जो महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए MSME सहित प्रमुख मंत्रालयों को एक साथ लाता है।
रॉय ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रमों को इंटिग्रेट करके हमारा लक्ष्य वित्त, बाजार, अनुपालन मदद, कौशल, सलाह और नेटवर्किंग तक पहुंच के जरिये एक सुसंगत समर्थन प्रणाली बनाना है।
वहीं, इस पहल में हिस्सेदार इंडिया एसएमई फोरम ने MSME को बेहतर यात्रा समाधान प्रदान करने, उनकी वृद्धि और गतिशीलता को मजबूती देने के लिए इंडिगो के साथ रणनीतिक साझेदारी वाले एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए।
एक बयान के मुताबिक, यह साझेदारी मंच के सदस्यों को उनके कारोबार विस्तार में सहायता के लिए विशेष यात्रा लाभ, अनुकूलित भत्ते और निर्बाध संपर्क मुहैया कराएगी।
India SME Forum के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा नीति आयोग के साथ इस सहयोग से हमारा लक्ष्य लाखों महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों तक डब्ल्यूईपी की पहल को विस्तारित करना, उन्हें सफल व्यवसाय बनाने के लिए जरूरी ज्ञान और मदद देना है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख