return to news
  1. Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान, कब आएगा और क्या कुछ बदलेगा, जानें सब

बिजनेस न्यूज़

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान, कब आएगा और क्या कुछ बदलेगा, जानें सब

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 01, 2025, 13:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने Budget 2025 के दौरान नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान किया है, जो अगले सप्ताह आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि नए इनकम टैक्स बिल से टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है।

Nirmala.jpg

Union Budget 2025 का पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नए इनकम टैक्स बिल लाने का ऐलान किया।

Union Budget 2025 का पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नए इनकम टैक्स बिल लाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नया इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह आएगा, जो इनकम टैक्स सिस्टम को आसान बनाएगा। नए इनकम टैक्स बिल को लेकर चर्चाएं पहले से हो रही थीं। टैक्सपेयर्स को नए इनकम टैक्स बिल से क्या राहत मिलेगी यह तो इसके आने के बाद ही पूरी तरह से पता चलेगा। नए इनकम टैक्स बिल को लेकर हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा राशि का आधा होगा और इसे समझना काफी आसान होगा।

टैक्सपेयर्स को मिली राहत

बजट 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गरीब और मिडिल क्लास के उत्थान की बात कही थी। इसके बाद से ही इनकम टैक्स को लेकर टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई थी। निर्मला सीतारमन ने इसके अलावा बजट में नए टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि नए टैक्स रिजीम में सालाना 12 लाख रुपये कमाने वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। सालाना 12 से 15 लाख रुपये कमाने वालों को 15% इनकम टैक्स भरना होगा, वहीं 20 से 25 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को 25% इनकम टैक्स भरना होगा, और 25 लाख रुपये सालाना से ऊपर कमाने वालों को 30% इनकम टैक्स भरना होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स छूट की लिमिट बढ़ा दी है और अब यह 1 लाख रुपये कर दी गई है। ओल्ड टैक्स रिजीम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने फिलहाल किसी बदलाव का ऐलान नहीं किया है।

नए इनकम टैक्स बिल पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि बिल में सुधार लक्ष्य नहीं, बल्कि लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए सुशासन हासिल करने का साधन हैं। उन्होंने कहा कि नया इनकम टैक्स साइज में मौजूदा बिल का आधा, शब्दों में साफ और सरल होगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख