बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 26, 2025, 15:21 IST
सारांश
FY25 की दिसंबर तिमाही में Nazara Technologies ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 53.6% की गिरावट दर्ज की, जो घटकर ₹13.68 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹29.52 करोड़ था।
शेयर सूची
Nazara Technologies: दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 66.8 फीसदी बढ़कर ₹534.7 करोड़ हो गया।
बीते 25 फरवरी को नज़ारा टेक के शेयरों में 0.90 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 926.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 7,918.28 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 3.61 लाख इक्विटी शेयर जारी किए, जो Funky Monkeys की 21.43 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं, और इसके लिए ₹15 करोड़ खर्च किए।
इसके अलावा, गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नाजारा टेक ने Funky Monkeys के मौजूदा शेयरधारकों से 6.51 लाख शेयर (38.57% हिस्सेदारी) खरीदे, जिसके लिए ₹28.7 करोड़ का भुगतान किया।
इन दोनों डील्स के बाद, नजारा टेक की Funky Monkeys में 60% हिस्सेदारी हो गई, और यह अब Nazara की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।
FY25 की दिसंबर तिमाही में Nazara Technologies ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 53.6% की गिरावट दर्ज की, जो घटकर ₹13.68 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹29.52 करोड़ था।
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 66.8 फीसदी बढ़कर ₹534.7 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹320.4 करोड़ था। स्ट्रेटेजिक अधिग्रहणों और Animal Jam जैसे मौजूदा खेलों के मजबूत प्रदर्शन के चलते नाजारा टेक के मुख्य गेमिंग सेगमेंट से रेवेन्यू में 53% की बढ़ोतरी हुई।
FY25 की तीसरी तिमाही में नाज़ारा ने मिथुन सचेती और अर्पित खंडेलवाल के नेतृत्व वाली Axana Estates LLP को प्रेफरेंशियल इक्विटी जारी करके ₹495 करोड़ जुटाए। इससे कंपनी को नई कंपनियों का अधिग्रहण करने और अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Nazara Tech के CEO नीतीश मित्तरसैन ने कहा कि इस तिमाही में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का फोकस गेमिंग इकोसिस्टम को बढ़ाने, दुनिया भर में मशहूर ब्रांड्स के साथ साझेदारी करने और नई कंपनियों के अधिग्रहण पर रहेगा, जिससे Nazara एक ग्लोबल गेमिंग लीडर बन सके।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख