return to news
  1. Mother Dairy ने दूध, पनीर और मक्खन समेत कई प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, कहा- ग्राहकों को देंगे GST का पूरा फायदा

बिजनेस न्यूज़

Mother Dairy ने दूध, पनीर और मक्खन समेत कई प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, कहा- ग्राहकों को देंगे GST का पूरा फायदा

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 15:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mother Dairy ने मंगलवार को कहा कि वह GST में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। कंपनी ने आगे बताया कि वैल्यू एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स और प्रोसेस्ड फूड्स (Safal ब्रांड के तहत) सहित उसके अधिकांश उत्पाद 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे।

Mother Dairy

Mother Dairy के प्रोडक्ट्स जैसे Toned Milk, पनीर, बटर, घी, चीज़ और प्रीमियम गाय घी अब सस्ते मिलेंगे।

Mother Dairy: जीएसटी दरों में बदलाव के बाद मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इसके तहत रोजमर्रा की जरूरतों के सामान जैसे Toned Milk, पनीर, बटर, घी, चीज़ और प्रीमियम गाय घी अब सस्ते मिलेंगे। कंपनी ने कीमतों में प्रोडक्ट और पैकेजिंग के हिसाब से ₹2 से ₹30 तक की कमी की है।

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी मदर डेयरी ने मंगलवार को कहा कि वह GST में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। कंपनी ने आगे बताया कि वैल्यू एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स और प्रोसेस्ड फूड्स (Safal ब्रांड के तहत) सहित उसके अधिकांश उत्पाद 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे।

प्रोडक्ट्स की कीमतों में कितनी होगी कटौती

  • नई कीतमों के मुताबिक UHT Toned Milk (1 लीटर टेट्रा पैक) अब ₹75 में मिलेगा, जो पहले ₹77 था। वहीं, UHT double toned milk (450 मिली पाउच) अब ₹33 से घटकर ₹32 हो गया है।
  • पनीर की कीमतें भी कम कर दी गई हैं। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत अब ₹92 (पहले ₹95) और 400 ग्राम पैक की कीमत ₹174 (पहले ₹180) हो गई है। मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत अब ₹100 से घटकर ₹97 हो गई है।
  • मक्खन के शौकीनों को भी फायदा होगा। इसके 500 ग्राम पैक अब ₹305 की बजाय ₹285 में मिलेगा। वहीं, 100 ग्राम पैक ₹62 से घटकर ₹58 में मिलेगा।
  • मदर डेयरी मिल्कशेक रेंज, जिसमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं, की कीमत 180 मिलीलीटर पैक के लिए ₹30 से घटकर ₹28 हो गई है।
  • मदर डेयरी ने कहा कि घी कार्टन पैक (एक लीटर) का दाम 675 रुपये से घटकर 645 रुपये हो जाएघा। इसी तरह कसाटा आइसक्रीम, अचार, टमाटर प्यूरी और सफल फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज सहित कई अन्य उत्पादों की कीमतें भी कम हो जाएंगी।

Mother Dairy के MD ने क्या कहा?

मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा, ‘‘डेयरी और प्रोसेस्ड फूड्स की एक विस्तृत श्रृंखला पर जीएसटी में हालिया कटौती एक प्रगतिशील कदम है जो खपत को बढ़ाएगा और सुरक्षित, हाई-क्वालिटी वाले पैकेटबंद प्रोडक्ट्स को अपनाने में तेजी लाएगा।’’ बंदलिश ने कहा, ‘‘एक उपभोक्ता-केंद्रित संगठन के रूप में हम इस सुधार की भावना को ध्यान में रखते हुए, 22 सितंबर 2025 से अपने ग्राहकों को जीएसटी कटौती का 100 फीसदी टैक्स लाभ प्रदान कर रहे हैं।’’ मदर डेयरी का पूरा पोर्टफोलियो अब या तो जीरो या 5 फीसदी के सबसे निचले टैक्स स्लैब के अंतर्गत आता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।