return to news
  1. मारुति का दिवाली धमाका! इस गाड़ी पर ₹1.80 लाख की छूट, Alto से Grand Vitara तक सब पर बंपर डिस्काउंट

बिजनेस न्यूज़

मारुति का दिवाली धमाका! इस गाड़ी पर ₹1.80 लाख की छूट, Alto से Grand Vitara तक सब पर बंपर डिस्काउंट

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 13, 2025, 14:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

मारुति सुजुकी ने दिवाली फेस्टिव सीजन के लिए बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी अपनी Arena और NEXA रेंज की कारों पर ₹1.80 लाख तक की भारी छूट दे रही है। यह ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट्स के रूप में मिल रहा है।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी बंपर ऑफर्स दे रही है।

दिवाली का त्योहार नजदीक है और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने पिटारे से ऑफर्स का खजाना खोल दिया है। कंपनी ने अपनी Arena और NEXA डीलरशिप पर बिकने वाली लगभग सभी कारों पर शानदार डिस्काउंट की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को ₹1.80 लाख तक की भारी बचत करने का मौका मिल रहा है। यह ऑफर्स 22 सितंबर, 2025 से लागू हुए नए GST 2.0 नियमों के बाद आए हैं, ताकि फेस्टिव सीजन में बिक्री को पंख लग सकें।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

NEXA की प्रीमियम कारों पर सबसे बड़ी छूट

इस दिवाली ऑफर्स में सबसे ज्यादा फायदा NEXA की प्रीमियम गाड़ियां खरीदने वालों को हो रहा है।

Grand Vitara: इस SUV के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वैरिएंट पर कंपनी ₹1.80 लाख तक के बेनिफिट्स दे रही है। वहीं, पेट्रोल मॉडल पर ₹1.50 लाख तक की छूट है। इसमें एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सेसरीज भी शामिल हैं।
Invicto: मारुति की सबसे महंगी MPV, इनविक्टो के Alpha+ ट्रिम पर ₹1.40 लाख तक की बचत की जा सकती है, जिसमें ₹1.15 लाख का स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Baleno: प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर भी जबरदस्त छूट है। इसके डेल्टा AMT वैरिएंट पर ₹1.05 लाख तक के फायदे मिल रहे हैं। दूसरे वैरिएंट्स पर भी ₹1 लाख तक की छूट है।
Fronx और Jimny: कॉम्पैक्ट SUV फ्रॉन्क्स के टर्बो वैरिएंट्स पर ₹88,000 तक और जिम्नी के अल्फा ट्रिम पर सीधे ₹70,000 का फ्लैट कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
Arena: मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Arena रेंज की कारों पर भी दिल खोलकर डिस्काउंट दिया है।
Swift और Brezza: देश की पसंदीदा हैचबैक स्विफ्ट पर ₹48,750 तक और कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा पर ₹35,000 तक की बचत का मौका है।
Ertiga और Eeco: 7-सीटर MPV अर्टिगा पर ₹25,000 तक के बेनिफिट्स हैं, जबकि ईको वैन के अलग-अलग मॉडल्स पर ₹40,000 से ज्यादा की छूट मिल रही है।

छोटी कारों पर बड़ी छूट

ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगनआर और सेलेरियो जैसी पॉपुलर हैचबैक कारों पर ₹55,000 से लेकर ₹57,500 तक के कुल फायदे मिल रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट्स शामिल हैं।

क्यों मिल रहे हैं ये ऑफर्स?

मारुति सुजुकी इन ऑफर्स के जरिए दोहरे लक्ष्य को साधना चाहती है। पहला, दिवाली और धनतेरस के मौके पर ग्राहक जमकर खरीदारी करते हैं और कंपनी इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहती है। दूसरा, हाल ही में लागू हुए नए GST नियमों के बाद बाजार में सेंटिमेंट पॉजिटिव है और कंपनी चाहती है कि ग्राहक बिना किसी देरी के अपनी नई कार घर ले आएं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख