return to news
  1. Canada PM: कनाडा के नए PM होंगे मार्क कार्नी, US ट्रेड वॉर से देश को निकालेंगे?

बिजनेस न्यूज़

Canada PM: कनाडा के नए PM होंगे मार्क कार्नी, US ट्रेड वॉर से देश को निकालेंगे?

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 07:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Mark Carney: कनाडा की सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड के हेड रह चुके कार्नी से उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने कनाडा को 2008 के वित्तीय संकट से बाहर निकाला था, वह एक बार फिर अमेरिका के टैरिफ वॉर से देश के घरेलू बाजार को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान से बचाकर ले जा सकेंगे। कार्नी जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे जिन्होंने जनवरी में पद से इस्तीफा दिया था।

कार्नी ऐसे वक्त में कनाडा की कमान संभालने जा रहे हैं जब अमेरिका की ओर से ट्रेड वॉर की चिंता खड़ी हो गई है।

कार्नी ऐसे वक्त में कनाडा की कमान संभालने जा रहे हैं जब अमेरिका की ओर से ट्रेड वॉर की चिंता खड़ी हो गई है।

Mark Carney: लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री होंगे। पार्टी ने रविवार को कार्नी को अपना नेता चुना है। कार्नी मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की जगह लेंगे। कार्नी का ऐसे वक्त में पीएम की कुर्सी पर बैठना दिलचस्प है जब अमेरिका की ओर से व्यापार को लेकर चुनौतीपूर्ण हालात बनते जा रहे हैं।

कनाडा को संकट से निकाला था

मार्क कार्नी का चुनौतियों से सामना पुराना रहा है। वह बैंक और कनाडा के हेड रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई मुश्किल हालात से निजात पाई थी। साल 2008 में आए वित्तीय संकट के दौरान उन्होंने ही कनाडा को बाकी देशों के मुकाबले कहीं तेजी से बाहर निकाल लिया था। इसके लिए यूके में उनकी काफी सराहना की गई थी।

यहां तक कि वह बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर-नागरिक हेड भी रह चुके हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि कनाडा के घरेलू व्यापार का किसी तरह के खतरे, खासकर बाहरी तनाव के कारण नुकसान से बचाव करेंगे।

ट्रूडो ने जनवरी में ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। फिलहाल वह कार्नी के पदभार संभालने तक पीएम की कुर्सी पर कायम रहेंगे।

ट्रंप के टैरिफ की टेंशन

वहीं, पड़ोसी देश अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कुर्सी पर बैठने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा के खिलाफ व्यापार को लेकर एक तरह से जंग छेड़ रखी है। ट्रंप का आरोप है कि कनाडा की सीमा से फेंटानिल (Fentanyl) जैसे नशीले पदार्थ अमेरिका की सीमा में दाखिल होते हैं।

ट्रंप ने इस पर नकेल कसने के लिए कनाडा के ऊपर 25% टैरिफ जड़ दिया है। इस पर ट्रूडो ने भी जवाबी टैरिफ का ऐलान कर दिया। ट्रूडो ने ट्रंप के टैरिफ के फैसले को अनुचित बताते हुए कहा था कि कनाडा भी टैरिफ का जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा। ऐसे में दोनों देशों के व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है।

ये टैरिफ 4 मार्च से लागू होने थे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें 2 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख