बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 15:34 IST
सारांश
Infosys Work from Office: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने कर्मचारियों से घर से काम करने के दिनों को कम करने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 मार्च से टेक्नॉलजी स्टाफ को हर महीने कम से कम 10 दिन काम करना होगा। कोविड-19 की महामारी में लॉकडाउन के बाद बढ़े रिमोट वर्क के प्रचलन को मूनलाइटिंग की खबरों के बाद से कम करने की कोशिशें की जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आपसी सहयोग को बेहकर करने के लिए उठाया जा रहा है कदम।
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने टेक्नॉलजी स्टाफ को निर्देश दिया है कि अब से हर महीने 10 दिन ऑफिस से काम करना होगा। इसके लिए कंपनी ने नया अटेंडेंस सिस्टम भी लॉन्च किया है। अब वर्क फ्रॉम होम के आवेदन ऑटोमैटकली अप्रूव नहीं होंगे।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कंपनी के डिपार्टमेंट हेड्स ने अपने टीम के सदस्यों को ईमेल भेजकर निर्देश दिया है कि 10 मार्च के बाद से वे वर्क फ्रॉम होम के आवेदन कम से कम दें।
कंपनी के एक एग्जिक्युटिव के मुताबिक टीम के बीच बेहतर सहयोग के साथ-साथ कर्मचारियों को हाइब्रिड वर्क का ऑप्शन देने के लिए यह कदम उठाया है। कुछ लोगों का कहना है कि इस पॉलिसी से ऑफिस आने-जाने में लगने वाले समय और थकान के बढ़ने से उन्हें परेशानी हो सकती है जिसका असर काम पर पड़ सकता है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि अगर ऑफिस में अटेंडेंस के नियम का पालन नहीं किया जाता है तो कर्मचारी की छुट्टियों में से काट लिया जाएगा।
कोविड-19 की महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क का चलन बढ़ गया था। इससे कर्मचारी अपने घर की सुविधा से आराम से काम कर पा रहे थे।
हालांकि, इस बीच मूनलाइटिंग, यानी एक ही समय पर दो अलग-अलग कंपनियों के लिए काम करने के मामले सामने आने लगे तो कई कंपनियों ने रिमोट वर्क को सीमित करना शुरू कर दिया।
इसके पहले पिछले महीने खबरें आए थीं कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी अपने कर्मचारियों को औसतन 5-8% तक हाइक देने वाली है। अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के दौरान भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 11.5% की बढ़त रिपोर्ट की थी।
इन्फोसिस के 56 देशों में क्लाइंट हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या 3.40 लाख से ज्यादा है। यह भारत में सबसे बड़े प्राइवेट नियोक्ताओं में से एक है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख