return to news
  1. रेलयात्रा का प्लान है तो कब तक बुक कराएं टिकट जो सीट हो कन्फर्म? MakeMyTrip की नई सर्विस देगी जवाब

बिजनेस न्यूज़

रेलयात्रा का प्लान है तो कब तक बुक कराएं टिकट जो सीट हो कन्फर्म? MakeMyTrip की नई सर्विस देगी जवाब

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 16:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

MakeMyTrip एक नई सर्विस लाया है जो बताएगी कि ट्रेन टिकट कब तक बुक करा लेनी चाहिए ताकि सीट कंफर्म हो जाए। यात्रियों को यह तो पता होता है कि उन्हें कौन सी ट्रेन का टिकट लेना है लेकिन ये नहीं पता होता कि टिकेट कब तक उपलब्ध रहेगा। इससे समय पर योजना बनाना कठिन हो जाता है।

ट्रेन टिकट की डिमांड बढ़ने के साथ ही तेजी से बुक हो जाती हैं सीटें।

ट्रेन टिकट की डिमांड बढ़ने के साथ ही तेजी से बुक हो जाती हैं सीटें।

यात्रा का प्लान है तो टिकट कब तक बुक करा लेनी चाहिए, किसी ट्रेन में सीटें कब तक उपलब्ध रहेंगी? इन सवालों का जवाब अब टिकट बुकिंक प्लेटफॉर्म MakeMyTrip की नई सर्विस में मिल जाएगा। इस सेवा के तहत समय रहते यात्रियों को टिकट अवेलेबिलिटी के बारे में पता चल जाएगा ताकि वे टिकट बुक कर सकें।

MakeMyTrip ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि भारत में आरक्षित रेल टिकट की बुकिंग डिपार्चर की तारीख से 60 दिन पहले शुरू हो जाती है लेकिन ज्यादातर यात्री अपने प्लान को डिपार्चर की तारीख के बहुत करीब आते-आते ही अंतिम रूप दे पाते हैं।

ऐसे में हफ्ते-दर-हफ्ते मांग में काफी बदलाव होने के चलते ‘कन्फर्म बुकिंग’ का पीरियड बदलता रहता है। कंपनी ने बताया कि अप्रैल में अधिकतर हाई-स्पीड ट्रेन के टिकट डिपार्चर की तारीख से करीब 13 दिन पहले ही बिक जाते हैं। वहीं, मई तक बढ़ती मांग के कारण, वे आमतौर पर डिपार्चर से 20 दिन पहले ही बुक हो जाते हैं।

इससे होता यह है कि यात्रियों को यह तो पता होता है कि उन्हें कौन सी ट्रेन का टिकट लेना है लेकिन वे इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि आखिर ये टिकट कब तक उपलब्ध रहेगा। इससे समय पर योजना बनाना कठिन हो जाता है। MakeMyTrip के ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध नई सेवा इसमें यात्रियों की मदद करेगी।

MakeMyTrip के सह-संस्थापक और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिशर (ग्रुप) राजेश मागो ने कहा कि हम भारतीय रेल यात्रियों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं का पूर्वानुमान लगाने और उसके तहत काम करने के अपने मिशन पर केंद्रित हैं।

सीट उपलब्धता पूर्वानुमान उस प्रयास का परिणाम है, जो डेटा विज्ञान पर आधारित है। इसे सहज सेवा देने और लाखों उपयोगकर्ताओं को यात्रा की योजना बनाने में पेश होने वाली तैयारियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है। यह हमारे रेल खंड में एक मजबूत विकल्प जोड़ता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।