return to news
  1. चीनी कंपनी trip.com की हिस्सेदारी कम करने के लिए MakeMyTrip का मास्टरस्ट्रोक, जानें इसके बारे में सबकुछ

बिजनेस न्यूज़

चीनी कंपनी trip.com की हिस्सेदारी कम करने के लिए MakeMyTrip का मास्टरस्ट्रोक, जानें इसके बारे में सबकुछ

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 18, 2025, 12:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

MakeMyTrip ने चीनी कंपनी trip.com की हिस्सेदारी कम करने के लिए मास्टर स्ट्रोक लगाया है। ट्रैवल बुकिंग प्लैटफॉर्म MakeMyTrip ने शेयर और कन्वर्टिबल बॉन्ड की बिक्री के जरिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का फंड जुटाने का ऐलान किया है।

मेक माइ ट्रिप

चीनी कंपनी ट्रिप डॉट कॉम की हिस्सेदारी कम करने के लिए MakeMyTrip ने उठाया यह कदम

ट्रैवल बुकिंग प्लैटफॉर्म MakeMyTrip ने शेयर और कन्वर्टिबल बॉन्ड की बिक्री के जरिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का फंड जुटाने का ऐलान किया है। अमेरिकी शेयर मार्केट नैस्डैक को दी गई जानकारी के अनुसार, इस कदम का मकसद कंपनी में चीनी कंपनी trip.com ग्रुप की हिस्सेदारी को उल्लेखनीय रूप से कम करना है। नैस्डैक में लिस्टेड कंपनी ने पेशकश से मिलने वाली नेट इनकम के साथ-साथ कन्वर्टिबल बॉन्ड की पेशकश से मिले फंड का इस्तेमाल trip.com द्वारा पहले अधिग्रहित अपने ‘क्लास बी’ शेयर के एक हिस्से को फिर से खरीदने का प्लान बनाया है।

सामान्य तौर पर, ‘क्लास बी’ शेयर में सामान्य शेयरों के समान ही अधिकार और प्राथमिकताएं होती हैं, सिवाय इसके कि इस क्लास के शेयर को कंट्रोल करने वाली इश्यू टर्म्स को खासतौर से निर्धारित किया गया हो। प्रतिद्वंद्वी ट्रैवल एजेंसी ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने पिछले महीने मेकमाईट्रिप पर कथित चीनी स्वामित्व को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि इसके 10 निदेशक मंडल में से पांच का सीधा चीन से संबंध है।

मेकमाईट्रिप ने कहा कि शेयर फिर से खरीदने के प्रोसेस के सफल क्रियान्वयन के बाद, कंपनी में ट्रिप.कॉम का कुल मतदान अधिकार 45.34% से घटकर 19.99% हो जाएगा। निर्गम की शर्तों के अनुसार, इसके निदेशक मंडल में निदेशकों के नामांकन का अधिकार पांच से घटकर दो रह जाएगा। कंपनी ने नैस्डैक को दी सूचना में साथ ही बताया कि वह इस पेशकश में 14,000,000 साधारण शेयर, प्रति शेयर 0.0005 अमेरिकी डॉलर के पर वैल्यू पर पेश कर रही है।

इसमें कहा गया, ‘इस पेशकश के साथ-साथ, हम 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर की कन्वर्टिबल ‘सीनियर नोट’ (बॉण्ड) की कुल मूल राशि, साथ ही हमारे कन्वर्टिबल ‘सीनियर नोट’ की 18.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक की कुल मूल राशि की पेशकश कर रहे हैं।’ ‘सीनियर नोट’ एक प्रकार का ऋण है जो कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। ‘कन्वर्टिबल नोट’ भी एक प्रकार का ऋण है जो भविष्य में शेयर में परिवर्तित हो सकता है।

भाषा इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख