return to news
  1. Tata और Renault के बाद अब Mahindra ने भी दिया तोहफा, गाड़ियों के दाम ₹1.56 लाख तक घटाए

बिजनेस न्यूज़

Tata और Renault के बाद अब Mahindra ने भी दिया तोहफा, गाड़ियों के दाम ₹1.56 लाख तक घटाए

Upstox

4 min read | अपडेटेड September 06, 2025, 16:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors और Renault India ने भी जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के बाद अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। इस बीच, मारुति सुजुकी के चेयरमैन भार्गव ने भी कीमतों में भारी कटौती के संकेत दिए हैं। Renault India ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 96,395 रुपये तक की कटौती की है।

Mahindra

कीमतों में कटौती केवल Mahindra के ICE वेरिएंट्स (Internal Combustion Engine) के लिए की गई हैं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नहीं।

GST में सुधार के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है। अब कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के दाम में कटौती का ऐलान कर रही हैं। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमत को 1.56 लाख रुपये तक घटा दिया है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इससे पहले, Tata Motors और Renault India ने भी जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 3 सितंबर 2025 को आयोजित 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में संशोधित जीएसटी की घोषणा के बाद दाम घटाए गए हैं। ध्यान रहे कि कीमतों में कटौती केवल कंपनी के ICE वेरिएंट्स (Internal Combustion Engine) के लिए की गई हैं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नहीं। कंपनी ने कहा कि सभी नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू होंगी और डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारदर्शी रूप से अपडेट की जाएंगी।

अब कितनी होगी महिंद्रा की गाड़ियों की कीमतें?

महिंद्रा के पैसेंजर कार मॉडल्स 6 सितंबर 2025 से नई कीमतों पर खरीदे जा सकते हैं। कंपनी ने Bolero/Neo रेंज की कीमत में 1.27 लाख रुपये, XUV3X0 (पेट्रोल) में 1.4 लाख रुपये, XUV3X0 (डीजल) में 1.56 लाख रुपये, THAR 2WD (डीजल) में 1.35 लाख रुपये, THAR 4WD (डीजल) में 1.01 लाख रुपये और Scorpio Classic की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती की है।

Modelमौजूदा GST + Cessनया GSTकीमत में कमी
Bolero/Neo31%18%₹1.27 लाख
XUV3X0 (Petrol)29%18%₹1.40 लाख
XUV3X0 (Diesel)31%18%₹1.56 लाख
THAR 2WD (Diesel)31%18%₹1.35 लाख
THAR 4WD (Diesel)48%40%₹1.01 लाख
Scorpio Classic48%40%₹1.45 लाख
Scorpio N48%40%₹1.33 लाख
Thar Roxx48%40%₹1.01 लाख
XUV70048%40%₹1.43 लाख

Tata Motors और Renault India ने भी घटाए हैं दाम

Tata Motors और Renault India ने भी जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के बाद अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। इस बीच, मारुति सुजुकी के चेयरमैन भार्गव ने भी कीमतों में भारी कटौती के संकेत दिए हैं। रेनो इंडिया ने कहा कि जीएसटी दर में हालिया कटौती का पूरा लाभ खरीदारों तक पहुंचाने के लिए वह अपने वाहनों की कीमतों में 96,395 रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जीएसटी काउंसिल ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्लैब को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करने को मंजूरी दी, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगा। रेनो ने एक बयान में कहा कि संशोधित मूल्य 22 सितंबर, 2025 को या उसके बाद की जाने वाली सभी डिलीवरी पर प्रभावी होगा। बयान में कहा गया कि ग्राहक देश भर में सभी डीलरशिप पर तुरंत नई कीमतों पर अपनी रेनो कार की बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

Renault India के मॉडल्स की नई कीमतें

Renault India ने कहा कि इस कदम से रेनो की नई कारों, जैसे ट्राइबर और काइगर, की उपयोगिता और महत्त्व बढ़ जाएगा और त्योहारों के मौसम में इनकी बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। वाहन विनिर्माता ने कहा कि एंट्री लेवल KWID की कीमत में 55,095 रुपये तक, Triber की कीमत में 80,195 रुपये तक और Kiger की कीमत में 96,395 रुपये तक की कमी की जाएगी।

रेनो इंडिया के MD वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, "जीएसटी 2.0 का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा मानना है कि समय पर की गई यह पहल न केवल हमारी कारों को अधिक सुलभ बनाएगी, बल्कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग को भी बढ़ावा देगी।"

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।