return to news
  1. Mahindra और Manulife का जॉइंट वेंचर, गांवों तक बीमा सुविधा पहुंचाने का बनाया है प्लान

बिजनेस न्यूज़

Mahindra और Manulife का जॉइंट वेंचर, गांवों तक बीमा सुविधा पहुंचाने का बनाया है प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 13:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

महिंद्रा-मनुलाइफ जॉइंट वेंचरः यह नया वेंचर भारत में महिंद्रा और कनाडा की जवीन बीमा कंपनी मनुलाइफ की मौजूदा उपस्थिति को मजबूत करेगा। साथ ही यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक में ग्राहकों की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगा।

बीमा मार्केट

गांवों तक बीमा सुविधा पहुंचाने के लिए महिंद्रा और मनुलाइफ ने मिलाया हाथ

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मनुलाइफ के साथ 50:50 में जीवन बीमा जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए समझौता करने की गुरुवार को जानकारी दी। इसमें दोनों साझेदारों की ओर से 3,600-3,600 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। यह नया वेंचर भारत में महिंद्रा और कनाडा की जवीन बीमा कंपनी मनुलाइफ की मौजूदा उपस्थिति को मजबूत करेगा। साथ ही यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक में ग्राहकों की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मुंबई स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि प्रत्येक शेयरधारक की कुल पूंजी प्रतिबद्धता 3,600 करोड़ रुपये तक है। इसमें प्रत्येक शेयरधारक से पहले पांच वर्ष में 1,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है। महिंद्रा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) अनीश शाह ने कहा, ‘महिंद्रा ब्रांड की मजबूती, ग्रामीण और सेमी-अर्बन भारत में गहन वितरण क्षमताएं और एग्जिक्यूशन एक्सिलेंस, जीवन बीमा को एक व्यापक फाइनेंशियल सर्विसेज सेगमेंट बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक तार्किक विस्तार बनाती हैं।’ मनुलाइफ के अध्यक्ष एवं सीईओ फिल विदरिंगटन ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम भारत में दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बीमा बाजारों में से एक में प्रवेश करना चाहते हैं। इससे हमारा विविध खंड और मजबूत होगा। साथ ही हमें भविष्य की विशाल अर्थव्यवस्था में जबरदस्त वृद्धि के लिए तैयार करेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘महिंद्रा ग्रुप हमारे लिए एक विश्वसनीय साझेदार है, जिसके साथ हमारा पहले से ही एक सफल असेट मैनेजमेंट सपोर्ट है, और हम अपने उद्योग-अग्रणी एजेंसी वितरण और बीमा विशेषज्ञता के साथ-साथ उनके व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का फायदा उठाकर अपनी कोशिशों को और आगे बढ़ाने के लिए एक जबरदस्त अवसर देखते हैं।’

भारत में कितना बढ़ा है बीमा मार्केट?

जॉइंट वेंचर समझौते पर साइन के साथ, महिंद्रा और मनुलाइफ की टीमें बीमा लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए मिलकर काम करेंगी। जीवन बीमा मार्केट ने नए व्यावसायिक प्रीमियम में 20 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर लिया है, जो पिछले पांच सालों में 12% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) की दर से बढ़ रहा है। फिर भी, भारत में सुरक्षा का उच्च अंतर और बीमा की कम पहुंच बनी हुई है, जिससे दीर्घकालिक विकास की महत्वपूर्ण संभावनाएं पैदा होती हैं।

कितना बड़ा है मनुलाइफ का नेटवर्क?

बयान में कहा गया है कि ये अनुकूल परिस्थितियां भारत को अगले दशक में दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता जीवन बीमा मार्केट बनने की ओर अग्रसर करती हैं, और यह ग्लोबल लेवल पर चौथा सबसे बड़ा बाजार बनने की राह पर है। बयान में आगे कहा गया है कि यह वृद्धि मजबूत जीडीपी विस्तार, बढ़ते मध्यम वर्ग और एक सहायक नियामक वातावरण पर आधारित है। 2024 के अंत में, मनुलाइफ फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के पास 37,000 से अधिक कर्मचारी, 109,000 से अधिक एजेंट और हजारों वितरण भागीदार होंगे, जो कनाडा, एशिया, यूरोप और अमेरिका में 36 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगे।

PTI इनपुट के साथ
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख