return to news
  1. IOC, BPCL और HPCL को बड़ी राहत, सरकार ने ₹30000 करोड़ की LPG सब्सिडी को दी मंजूरी

बिजनेस न्यूज़

IOC, BPCL और HPCL को बड़ी राहत, सरकार ने ₹30000 करोड़ की LPG सब्सिडी को दी मंजूरी

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 08, 2025, 18:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान LPG की अंतरराष्ट्रीय कीमतें उच्च स्तर पर थीं और आगे भी ऊंची बनी रहेंगी। हालांकि, एलपीजी कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए बढ़ी हुई लागत का बोझ घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला। इससे तीनों तेल विपणन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ।

LPG Subsidy

LPG Subsidy: बयान के अनुसार तेल कंपनियों (OMC) को यह सब्सिडी 12 किस्तों में दी जाएगी।

सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) के लिए अच्छी खबर है। मंत्रिमंडल ने आज 8 अगस्त को 30,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी। यह सब्सिडी पिछले 15 महीने में लागत से कम कीमत पर LPG बेचने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए है। इसका फायदा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को मिलेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार तेल कंपनियों (OMC) को यह सब्सिडी 12 किस्तों में दी जाएगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

तेल कंपनियों को हुआ है भारी नुकसान

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतें उच्च स्तर पर थीं और आगे भी ऊंची बनी रहेंगी। हालांकि, एलपीजी कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए बढ़ी हुई लागत का बोझ घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला। इससे तीनों तेल विपणन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। सरकारी तेल कंपनियों ने घाटे के बावजूद देश में किफायती दामों पर घरेलू एलपीजी की लगातार सप्लाई सुनिश्चित की है।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू एलपीजी की बिक्री पर हुए घाटे के लिए तीन सरकारी तेल विपणन कंपनियों (IOCL, BPCL और HPCL) को 30,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है।’’

इसमें कहा गया, इस क्षतिपूर्ति से तेल कंपनियां अपनी जरूरतों जैसे कच्चे तेल व एलपीजी की खरीद, कर्ज चुकाने और अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर को जारी रखने में सक्षम होंगी। इससे देश भर के मकानों में एलपीजी सिलेंडरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

तेल कंपनियों के बीच क्षतिपूर्ति का वितरण पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। बयान में कहा गया, ‘‘यह कदम वैश्विक ऊर्जा बाजारों में उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं की रक्षा करने और साथ ही इन सरकारी तेल विपणन कंपनियों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।’’

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख