return to news
  1. लैपटॉप्स, स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स... यहां देखें लिस्ट किन चीजों से ट्रंप ने हटाया टैरिफ

बिजनेस न्यूज़

लैपटॉप्स, स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स... यहां देखें लिस्ट किन चीजों से ट्रंप ने हटाया टैरिफ

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 14, 2025, 01:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सेमीकंडक्टर को ज्यादातर यूएस ट्रेडिंग पार्टनर्स पर बेसलाइन 10% टैरिफ और चीन पर एक्स्ट्रा 125% टैरिफ से भी बाहर रखा गया है। बहिष्करण इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित व्यापक 10% टैरिफ और चीन से माल पर दंडात्मक अतिरिक्त दर की सीमा को कम करता है।

लैपटॉप और स्मार्टफोन

लैपटॉप्स, स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर नहीं लगेगा टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति की गद्दी संभाली है, तब से उनके कुछ फैसले से दुनियाभर की इकॉनमी पर काफी बुरा असर देखने को मिला है। इस बीच ट्रंप प्राशसन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को अपने दंडात्मक रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट देने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। इससे अमेरिकी कंज्यूमर्स पर कई पॉपुलर हाई-टेक प्रोडक्ट्स के लिए कॉस्ट इम्पैक्ट कम हो गया है। शुक्रवार देर रात यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ऑफिस द्वारा एक नोटिस में पब्लिश किया गया, जिसमें छूट में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जिनमें चीन से अमेरिका में आने वाले वाले स्मार्टफोन और कंपोनेंट्स शामिल हैं, जो मौजूदा समय में चौंका देने वाले एक्स्ट्रा 145% टैरिफ के अधीन हैं।

सेमीकंडक्टर को ज्यादातर यूएस ट्रेडिंग पार्टनर्स पर बेसलाइन 10% टैरिफ और चीन पर एक्स्ट्रा 125% टैरिफ से भी बाहर रखा गया है। बहिष्करण इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित व्यापक 10% टैरिफ और चीन से माल पर दंडात्मक अतिरिक्त दर की सीमा को कम करता है। ट्रंप ने खास रूप से अपने रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ चीन को टारगेट किया है, जिसका उद्देश्य वॉशिंगटन द्वारा अनुचित मानी जाने वाली प्रथाओं को संबोधित करना है, हाल ही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से माल पर एक नया 125% टैरिफ पेश किया जो इस सप्ताह लागू हुआ।

यह दर ट्रंप द्वारा फेंटेनाइल आपूर्ति सीरीज में चीन की कथित भूमिका और पिछले प्रशासनों द्वारा लगाए गए अन्य मौजूदा टैरिफ पर लगाए गए 20% के पहले के टैरिफ से एक्स्ट्रा है - जिससे कई प्रोडक्ट्स के लिए कुल टैरिफ कम से कम 145% हो गया है। कई छूट वाले प्रोडक्ट्स, जिनमें हार्ड ड्राइव और कंप्यूटर प्रोसेसर शामिल हैं, आम तौर पर अमेरिका में नहीं बनाए जाते हैं। हालांकि ट्रंप ने टैरिफ को मैनुफैक्चरिंग को अमेरिका में वापस लाने के तरीके के रूप में बताया है, लेकिन घरेलू मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में संभवतः कई साल लगेंगे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।