return to news
  1. IND-USA Trade Talks: क्या जल्द होगी दोनों देशों के बीच ट्रेड डील, कहां अटकी है सुई? जानें हर एक डीटेल

बिजनेस न्यूज़

IND-USA Trade Talks: क्या जल्द होगी दोनों देशों के बीच ट्रेड डील, कहां अटकी है सुई? जानें हर एक डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 17, 2025, 08:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

India-America Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील कब तक होगी? इसका जवाब तो अभी भी किसी के पास नहीं है, लेकिन फिलहाल दोनों देशों के बीच दूरी कुछ कम होती नजर आ रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ट्रेड डील पर भी मुहर लग जाएगी।

भारत-अमेरिका

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कुछ नए डेवलपमेंट सामने आए हैं।

IND-USA Trade Talks: भारत और अमेरिका के जल्द ही द्विपक्षीय व्यापार समझौता देखने को मिल सकता है। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई एक-दिवसीय बातचीत पॉजिटिव रही और दोनों पक्षों ने समझौते को जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए कोशिशें तेज करने पर सहमति जताई। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह फैसला लिया गया कि दोनों पक्षों के लिए परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए कोशिशें तेज की जाएंगी। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी भारतीय अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के पॉजिटिव रहने की जानकारी दी। इस बातचीत में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्य वार्ताकार एवं सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) ब्रेंडन लिंच ने किया जबकि भारत की ओर से वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने अगुवाई की।

क्या भारत और अमेरिका के बीच कम होगी दूरी?

एक अधिकारी ने बताया कि समझौते पर आगे की चर्चा डिजिटल मीडिया से भी जारी रहेगी और आमने-सामने की अगली बैठक के लिए आपसी सहमति से तारीख तय की जाएगी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50% तक का टैरिफ लगा दिया है। भारत पहले ही इस भारी-भरकम टैरिफ को अनुचित और असंगत बता चुका है। व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, जबकि 25-29 अगस्त को प्रस्तावित छठा दौर हाइ टैरिफ लगाए जाने के बाद टाल दिया गया था।

छठे दौर की वार्ता अभी बची है

लिंच के साथ अग्रवाल की यह बातचीत व्यापार वार्ता को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश मानी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय प्रोडक्ट्स पर अगस्त में 50% तक टैरिफ लगा दिए जाने के बाद व्यापार समझौता अधर में लटक गया था। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि लिंच के साथ हुई बैठक को व्यापार वार्ता का छठा दौर नहीं माना जाना चाहिए, बल्कि इसे उसकी तैयारी के रूप में देखा जाना चाहिए।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील की कहां अटकी है सुई?

ट्रंप की भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने के कुछ ही दिन बाद यह बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने फरवरी में इस समझौते को अंजाम देने पर सहमति जताई थी। समझौते के पहले चरण को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन शुल्क संबंधी तनावों ने इसे आशंका में डाल दिया। भारत ने लगातार कहा है कि उसके लिए रूसी कच्चे तेल की खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की परिस्थितियों से प्रेरित है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यापार समझौते में भारतीय किसानों, डेयरी उत्पादकों और एमएसएमई के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख