return to news
  1. क्या भारत पर 20-25% टैरिफ ठोकेगा अमेरिका, भारत के साथ ट्रेड वार्ता पर क्या कुछ बोले डोनाल्ड ट्रंप?

बिजनेस न्यूज़

क्या भारत पर 20-25% टैरिफ ठोकेगा अमेरिका, भारत के साथ ट्रेड वार्ता पर क्या कुछ बोले डोनाल्ड ट्रंप?

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 30, 2025, 09:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

India US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच अभी तक किसी ट्रेड डील का ऐलान नहीं हुआ है, दोनों देशों के बीच लंबे समय से ट्रेड वार्ता चली आ रही है, लेकिन फिलहाल यह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। लेटेस्ट डेवलपमेंट को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा है?

India_USA_Trade-Talks_Webp.webp

India_USA_Trade-Talks_Webp.webp

USA-India Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता लंबे समय से चल रही है, हालांकि अभी तक दोनों देशों के बीच कोई ट्रेड डील नहीं हुई है। 1 अगस्त से पहले भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड वार्ता को लेकर जो अपडेट दिए हैं, वह भारतीय शेयर मार्केट पर असर डाल सकते हैं। ट्रंप ने भारत को दोस्त तो बताया, लेकिन साथ ही 20-25% टैरिफ ठोकने की बात से उन्होंने पूरी तरह इनकार नहीं किया।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत को भारी टैरिफ भरना होगा, 20 से 25% के बीच तो इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब में कहा, ‘हां, ऐसा मुझे लगता है। भारत मेरा दोस्त है। मेरी रिक्वेस्ट पर उन्होंने पाकिस्तान के साथ जंग खत्म की। भारत के साथ अभी तक कोई डील फाइनल नहीं हुई है। भारत हमारे लिए अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन भारत बाकी देशों की तुलना में ज्यादा टैरिफ लगाते आया है।’ अमेरिका ने हाल ही में यूरोपियन यूनियन (EU) के साथ ट्रेड डील फाइनल की है। 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही अमेरिका और EU के बीच ट्रेड डील हो गई।

USA-EU डील के तहत यूरोपीय संघ से अमेरिका आने वाली ज्यादातर चीजों पर 15% टैरिफ लगेगा, जिसमें कारें भी शामिल हैं। एयरक्राफ्ट्स, उनके पुर्जे, केमिकल्स और दवाइयों समेत कुछ प्रोडक्ट्स पर टैरिफ नहीं लगेगा। नए 15% टैरिफ रेट पहले से लागू किसी भी टैरिफ में नहीं जोड़े जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में देशों को पत्र लिखकर यूरोपीय संघ पर 30% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसके जवाब में, बातचीत फेल होने की स्थिति में, यूरोपीय संघ ने पहले ही कई जवाबी उपाय तैयार कर लिए थे। यूरोपीय संघ 750 अरब डॉलर मूल्य की अमेरिकी ऊर्जा खरीदेगा और आने वाले समय में देश में 600 अरब डॉलर का और निवेश करेगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।