return to news
  1. India-US Trade Talks: क्या कुछ हुआ अमेरिका में, किस पटरी पर चल रही है बातचीत? जानें सब

बिजनेस न्यूज़

India-US Trade Talks: क्या कुछ हुआ अमेरिका में, किस पटरी पर चल रही है बातचीत? जानें सब

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 26, 2025, 16:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IND-US ने पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला किया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में अमेरिका गया भारतीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों के दौरे के बाद 24 सितंबर को स्वदेश लौट आया।

अमेरिका-भारत

भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ताः क्या कुछ हुआ अमेरिका में?

India-US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर बातचीत का दौर जारी है। भारतीय दल इस सिलसिले में अमेरिका गया था और वहां से लौटने के बाद वाणिज्य मंत्रालय से इस बातचीत को लेकर कुछ अहम बातें कहीं गई हैं। कहा गया कि अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला किया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में अमेरिका गया भारतीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिनों के दौरे के बाद 24 सितंबर को स्वदेश लौट आया।

पीयूष गोयल की किससे-किससे हुई मुलाकात?

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सरकार के अधिकारियों के साथ समझौते के संभावित स्वरूप को लेकर रचनात्मक बातचीत की। मंत्रालय ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने समझौते की संभावित रूपरेखा पर विचारों को साझा किया और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला लिया गया।’ बयान के मुताबिक, अपनी यात्रा में गोयल ने अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीयर और भारत के लिए अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से भी मुलाकात की।

बातचीत में मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के प्रमुख उद्योगपतियों एवं निवेशकों से भी दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की। मंत्रालय ने बताया कि इन बैठकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और कारोबारी दिग्गजों ने भारत की वृद्धि गाथा पर भरोसा जताते हुए भारत में अपनी कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाने की इच्छा जाहिर की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय प्रोडक्ट्स पर 50% टैरिफ लगा दिए जाने के बाद ट्रेड वार्ता पटरी से उतर गई थी। लेकिन दोनों देशों ने अब इसे नए सिरे से आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख