बिजनेस न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 14:06 IST
सारांश
Himachal Pradesh Budget Highlights: हिमाचल प्रदेश के इस बजट में गाय और भैंस के दूध की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की।
Himachal Budget 2025: हिमाचल प्रदेश के इस बजट में गाय और भैंस के दूध की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है।
राज्य की वित्तीय कठिनाइयों को स्वीकार करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए लगभग 70 प्रतिशत ऋणों का उपयोग पिछले ऋणों और ब्याज भुगतानों को चुकाने में किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी नीति में बदलाव के चलते राज्य के रेवेन्यू में 300 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बजट भाषण में कहा कि राजस्व घाटा अनुदान कम करने, जीएसटी मुआवजा रोकने के चलते वित्त वर्ष 2025-26 वित्तीय चुनौतियों से भरा है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख