return to news
  1. GST Rate Cut का आपके Electricity Bill पर भी दिखेगा असर, यहां समझिए प्रति यूनिट पर कितने की होगी बचत?

बिजनेस न्यूज़

GST Rate Cut का आपके Electricity Bill पर भी दिखेगा असर, यहां समझिए प्रति यूनिट पर कितने की होगी बचत?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 21:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

GST Rate Cut Electricity Bill: सरकार ने 22 सितम्बर से जीएसटी रिफॉर्म 2.0 लागू किया है। इसके तहत कोयले पर कंपनसेशन सेस खत्म कर दिया गया है। इससे बिजली उत्पादन लागत घटेगी और उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट के हिसाब से बचत हो सकती है।

gst-rate-cut-electricity-bill

नई जीएसटी दरें लागू होने से बिजली के बिल पर भी असर दिखेगा

GST Rate Cut Electricity Bill: भारत सरकार ने 22 सितम्बर से जीएसटी रिफॉर्म 2.0 लागू किया है, जिसका असर सीधे आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। इस सुधार के तहत कोयले पर लगाया जाने वाला 400 रुपये प्रति टन का कंपनसेशन सेस पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा बिजली उत्पादन लागत पर पड़ेगा, जिसका फायदा कम बिजली बिल के तौर पर आम जनता को मिलेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बिजली उत्पादन लागत में कमी

कोयला बिजली उत्पादन का सबसे अहम ईंधन है। इसकी कीमत घटने से बिजली की दरें स्वतः कम होती हैं। अनुमान के अनुसार, प्रति यूनिट बिजली की दर लगभग 11 पैसे तक घट सकती है। यानी, उपभोक्ताओं को हर महीने खपत के हिसाब से बचत होगी। यदि किसी घर में महीने में 300 यूनिट बिजली खर्च होती है, तो हर महीने करीब ₹33 और साल भर में लगभग ₹396 की बचत होगी। यह रकम भले ही कम लगे, लेकिन जब करोड़ों उपभोक्ताओं की बचत को जोड़ा जाएगा, तो यह हजारों करोड़ रुपये की राहत बनकर सामने आएगी।

पावर कंपनियों को मिलेगा सस्ता कोयला

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी का कहना है कि कोयले पर सेस खत्म होने से उन्हें औसतन 152.36 रुपये प्रति टन सस्ता कोयला मिलेगा। इससे उत्पादन लागत में लगभग 11.54 पैसे प्रति यूनिट की कमी आएगी। कंपनी के मुताबिक, यह राहत अंततः उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। सरकार ने कोयले पर जीएसटी दर 5% से बढ़ाकर 18% कर दी है। हालांकि, कंपनसेशन सेस हटने के बाद भी कुल लागत में कमी ही आई है। यही वजह है कि विशेषज्ञ मानते हैं कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर इसका सकारात्मक असर दिखेगा।

आम जनता को क्या मिलेगा फायदा?

नवरात्रि के पहले दिन से लागू हुए जीएसटी रिफॉर्म 2.0 ने उपभोक्ताओं को बिजली के बिल और रोजमर्रा के सामान दोनों में राहत दी है। यह सुधार न केवल महंगाई कम करने में मदद करेगा बल्कि मध्यम वर्ग की जेब पर भी सकारात्मक असर डालेगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख