return to news
  1. क्या GST में आगे और हो सकती है कटौती? प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

बिजनेस न्यूज़

क्या GST में आगे और हो सकती है कटौती? प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 11:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कमी के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि माल एवं सेवा कर में सुधार लगातार जारी रहेंगे। इससे व्यापारियों और आम जनता दोनों को राहत मिलेगी।

GSTAT

क्या है GSTAT, कैसे टैक्सपेयर्स के लिए साबित होगा गेमचेंजर?

PM Modi on GST Cut: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में माल एवं सेवा कर (GST) में दरों में कमी के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सुधार लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य व्यापारियों के लिए सरल और पारदर्शी कर ढांचा तैयार करना है। दरें घटने से न केवल व्यवसायों को लाभ मिलेगा बल्कि आम उपभोक्ताओं के लिए भी वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में राहत आएगी। PM मोदी ने यह स्पष्ट किया कि सरकार लगातार नीतिगत सुधारों के माध्यम से GST सिस्टम को और प्रभावी और सहूलियतपूर्ण बनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने व्यापारिक समुदाय को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी जीएसटी में सुधारों का सिलसिला जारी रहेगा और इसका फायदा अर्थव्यवस्था के सभी स्तरों पर दिखाई देगा। बता दें कि 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पुराने चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) की जगह अब सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) रह गए हैं। साथ ही, लग्जरी और हानिकारक उत्पादों पर 40% टैक्स लागू किया गया है।

इन समानों पर दिखा असर

इस सुधार का सीधा असर FMCG उत्पादों पर देखा गया है। साबुन, पाउडर, कॉफी, बिस्कुट, घी, तेल और डायपर जैसे रोजमर्रा के सामान सस्ते हो गए हैं। कंपनियों ने नई MRP सूची जारी की है। P&G ने विक्स, हेड एंड शोल्डर्स, पैम्पर्स डायपर, जिलेट और ओरल-बी के दाम घटाए। इमामी ने बोरोप्लस, नवरत्न तेल और झंडू बाम की कीमतें कम की हैं। HUL ने डव शैम्पू, लाइफबॉय, लक्स साबुन और हॉर्लिक्स पर कटौती की है।

मेडिकल सेक्टर को भी मिली है राहत

मेडिकल सेक्टर में भी राहत देखने को मिली है। ज्यादातर दवाओं, ग्लूकोमीटर और डायग्नोस्टिक किट्स पर अब केवल 5% GST लगेगा, जबकि पहले ये 12% या 18% स्लैब में आते थे। सरकार ने मेडिकल स्टोर्स को नई दरों के अनुसार एमआरपी घटाने का निर्देश दिया है। इससे आम लोगों का हेल्थकेयर खर्च कम होगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस सुधार से न केवल उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा बल्कि व्यापारियों के लिए लेन-देन भी आसान और पारदर्शी होगा। पीएम मोदी का बयान यह सुनिश्चित करता है कि आने वाले समय में भी GST में सुधार जारी रहेंगे और अर्थव्यवस्था में स्थिरता व उपभोक्ता हित दोनों बनाए रखी जाएंगी।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख