return to news
  1. GST Collection in May 2025: 16.4% की दिखी जबर्दस्त तेजी, मई में जीएसटी कलेक्शन ₹2.01 लाख करोड़ के पार

बिजनेस न्यूज़

GST Collection in May 2025: 16.4% की दिखी जबर्दस्त तेजी, मई में जीएसटी कलेक्शन ₹2.01 लाख करोड़ के पार

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 01, 2025, 17:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने अबतक के ऑल-टाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था। मई में घरेलू लेनदेन से कुल जीएसटी रेवेन्यू 13.7% बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इंपोर्ट से जीएसटी कलेक्शन 25.2% बढ़कर 51,266 करोड़ रुपये रहा।

जीएसटी कलेक्शन

जीएसटी कलेक्शन में मई 2025 में दिखी दमदार तेजी

Goods and Services Tax (GST) यानी कि सकल माल एंड सेवा कर कलेक्शन मई में 16.4% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इससे पहले, अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने अबतक के ऑल-टाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था। मई में घरेलू लेनदेन से कुल जीएसटी रेवेन्यू 13.7% बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इंपोर्ट से जीएसटी कलेक्शन 25.2% बढ़कर 51,266 करोड़ रुपये रहा। मई में कुल केंद्रीय जीएसटी रेवेन्यू 35,434 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी रेवेन्यू 43,902 करोड़ रुपये और इंटिग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। उपकर (Cess) से रेवेन्यू 12,879 करोड़ रुपये रहा।

मई 2024 में रहा था कितना GST कलेक्शन?

मई, 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1,72,739 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, महीने के दौरान कुल रिफंड 4% घटकर 27,210 करोड़ रुपये रह गया। महीने के दौरान नेट जीएसटी कलेक्शन 20.4% की सालाना वृद्धि के साथ लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा। डेलॉयट इंडिया के साझेदार एम एस मणि ने कहा कि राज्यों में जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि में व्यापक आधार पर अंतर देखा जा रहा है। ऐसे में हर एक राज्य में ऐसे क्षेत्रों का गहन विश्लेषण करने की जरूरत है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं।

किन राज्यों से हुआ कितना कलेक्शन?

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों ने संग्रह में 17% से 25% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों ने 6 %तक की वृद्धि दिखाई है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में जीएसटी संग्रह में औसतन 10 % की वृद्धि हुई है। मणि ने कहा, ‘इसलिए, देशभर में औसत वृद्धि, संभवतः क्षेत्रीय या मौसमी कारकों के कारण राज्यों में समान रूप से परिलक्षित नहीं होती है, जिसके लिए गहन डेटा आधारित विश्लेषण की आवश्यकता होती है।’

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।