return to news
  1. Vodafone Idea में बढ़ी सरकार की हिस्सेदारी, शेयर भी धड़ल्ले से भागे

बिजनेस न्यूज़

Vodafone Idea में बढ़ी सरकार की हिस्सेदारी, शेयर भी धड़ल्ले से भागे

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 04:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सरकार ने वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ा दी है और अब इसका असर शेयरों पर भी नजर आ रहा है। 1 अप्रैल को जब मार्केट खुला तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 10% की बढ़त देखने को मिली।

शेयर सूची

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया में बढ़ी सरकार की हिस्सेदारी

सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी की बची हुई कीमत के बदले 36,950 करोड़ रुपये के शेयरों के नए अधिग्रहण के साथ वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99% करने पर सहमति जता दी है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार मौजूदा समय में 22.6% हिस्सेदारी के साथ कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शेयर मार्केट को दी सूचना में सरकार की तरफ से अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने की सूचना दी। इसका असर वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर 1 अप्रैल को देखने को मिला। मार्केट जब खुला तो वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% तेजी से ट्रेड हो रहे थे।

कंपनी ने कहा, ‘टेलिकॉम सेक्टर के लिए सितंबर, 2021 में घोषित सुधार और समर्थन पैकेज के अनुरूप बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी राशि को, जिसमें स्थगन अवधि खत्म होने के बाद चुकाए जाने वाले स्थगित बकाया भी शामिल हैं, संचार मंत्रालय ने भारत सरकार को जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों में बदलने का फैसला किया है। इक्विटी शेयरों में परिवर्तित की जाने वाली कुल राशि 36,950 करोड़ रुपये है।’

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसे सिक्योरिटीज एंड एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) और अन्य प्राधिकरणों से आवश्यक आदेश जारी होने के बाद 30 दिनों के भीतर 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘नए इक्विटी शेयर जारी होने के बाद कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 22.60% से बढ़कर लगभग 48.99% हो जाएगी।’ इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसके प्रवर्तकों के पास कंपनी का ऑपरेशनल कंट्रोल बना रहेगा। कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का सरकार को भुगतान नहीं कर पाई थी। जिसके बाद कंपनी ने बकाया भुगतान के एवज में सरकार को 22.6% हिस्सेदारी सौंपी थी।

सरकार ने वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ा दी है और अब इसका असर शेयरों पर भी नजर आ रहा है। 1 अप्रैल को जब मार्केट खुला तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 10% की बढ़त देखने को मिली।

(भाषा इनपुट के साथ)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख