बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 22, 2026, 09:25 IST
सारांश
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड मुद्दे पर नरम रुख अपनाने और टैरिफ की धमकी वापस लेने से डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे सोने की चमक फीकी पड़ गई और यह रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया।

रिटेल मार्केट में क्या है सोने-चांदी की कीमत?
वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रही सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से करीब 1 प्रतिशत तक गिर गए हैं। इस गिरावट की मुख्य वजह ग्रीनलैंड को लेकर चल रहे भू-राजनीतिक तनाव में कमी आना माना जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम रुख ने निवेशकों के बीच जोखिम लेने की क्षमता बढ़ा दी है, जिससे सुरक्षित निवेश (Safe-haven) के रूप में सोने की मांग कम हो गई है और अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिली है।
गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में बुलियन सेगमेंट की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई। MCX गोल्ड 459 रुपये की गिरावट के साथ 152,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि MCX सिल्वर 192 रुपये फिसलकर 3,18,300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में दोनों कीमती धातुओं पर दबाव नजर आया, जिससे निवेशक सतर्क रुख अपनाते दिखे।
स्पॉट गोल्ड (हाजिर सोना) की कीमत 0.8 प्रतिशत गिरकर 4,799.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है, जबकि पिछले सत्र में इसने 4,887.82 डॉलर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,806.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी की बात करें तो स्पॉट सिल्वर के दाम 0.9 प्रतिशत गिरकर 92.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं, जो मंगलवार को 95.87 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं के खरीदारों के लिए सोना महंगा हो गया है, जिससे कीमतों पर दबाव बढ़ा है।
बाजार में आई इस कमजोरी का सीधा संबंध राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान से है। ट्रंप ने कहा है कि ग्रीनलैंड को लेकर एक 'भविष्य के समझौते की रूपरेखा' तैयार हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय देशों पर आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की धमकी भी वापस ले ली है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर सैन्य बल के जरिए कब्जा करने के प्रस्तावों से पीछे हटने के संकेत दिए हैं। तनाव कम होने के इन संकेतों ने बाजार में डर का माहौल खत्म किया है, जिससे निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित निवेश से पैसा निकालकर अन्य संपत्तियों में लगाना शुरू कर दिया है।
घरेलू बाजार की बात करें तो बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। एमसीएक्स पर सोना 1।69 प्रतिशत यानी 2,551 रुपये की बढ़त के साथ 1,53,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, हालांकि सत्र के दौरान इसने 1,58,475 रुपये का नया रिकॉर्ड भी छुआ था। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 2।22 प्रतिशत यानी 7,171 रुपये की भारी गिरावट देखी गई और यह 3,16,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी ने भी सत्र के दौरान 3,35,521 रुपये का अपना अब तक का सबसे उच्चतम स्तर छुआ था।
रिटेल बाजार में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 1,54,227 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चांदी का भाव 3,01,997 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। यह भारत में सोने और चांदी की रिटेल कीमतें हैं। बाजार के जानकारों का मानना है कि यदि डॉलर की मजबूती बरकरार रहती है और भू-राजनीतिक हालात स्थिर होते हैं, तो आने वाले दिनों में कीमतों में और अधिक सुधार देखने को मिल सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।