return to news
  1. Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 1500 रुपये महंगा हुआ गोल्ड, यहां जानें ताजा भाव

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 1500 रुपये महंगा हुआ गोल्ड, यहां जानें ताजा भाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 09:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में चौथे दिन भी लगातार उछाल देखने को मिला। मजबूत वैश्विक मांग और कमजोर डॉलर की वजह से निवेशकों का रुझान सेफ-हेवन माने जाने वाले गोल्ड और सिल्वर की ओर बढ़ गया है।

gold-silver-price-today-record-high-delhi-market

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी ने बनाया रिकॉर्ड

Gold-Silver Price Today: MCX पर गोल्ड ने आज फिर से लाइफ टाइम हाई ब्रेक कर दिया है। अभी सोना 1372 रुपये की तेजी के साथ 116820 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का लाइफ टाइम हाई 116850 रुपये है। यही हाल सिल्वर का भी है। चांदी 683 रुपये मजबूत होकर 143782 रुपये पर कारोबार कर रही है। इसने भी आज नया लाइफ टाइम हाई 144200 रुपये का बनाया है।

रिटेल बाजार में कैसा है सोने का भाव?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी दोनों ने ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के अनुसार, सोना और चांदी की कीमतें अब तक के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गईं। सोने की बात करें तो, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,500 रुपये की बढ़त के साथ 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर बंद हुआ। पिछले सत्र में इसकी कीमत 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शनिवार को 1,17,400 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

चांदी ने भी बड़ा उछाल दर्ज किया। चांदी की कीमत 7,000 रुपये चढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सेशन में यह 1,43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला। हाजिर सोना लगभग 2 प्रतिशत चढ़कर 3,824.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं चांदी 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 47.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

क्यों महंगा हो रहा गोल्ड-सिल्वर?

विश्लेषकों का मानना है कि सोने और चांदी में यह तेजी मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग और डॉलर की कमजोरी के कारण आई है। भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका और अन्य बड़े देशों के बीच आर्थिक अनिश्चितता और निवेशकों की सेफ-हेवन एसेट्स में दिलचस्पी इस उछाल को बढ़ावा दे रही है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमतों में निकट भविष्य में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अगर वैश्विक तनाव और आर्थिक संकट की आशंकाएँ बनी रहती हैं, तो सर्राफा धातुओं की मांग और अधिक बढ़ सकती है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर लगातार बढ़ रहा है। यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख