return to news
  1. Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, धनतेरस से पहले ही 900 रुपये टूटा गोल्ड

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, धनतेरस से पहले ही 900 रुपये टूटा गोल्ड

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 09:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 900 रुपये टूटकर ₹1,18,000 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी भी 600 रुपये गिरकर ₹1,39,000 प्रति किलो पर पहुंच गई। इस गिरावट के पीछे दो मुख्य कारण हैं।

gold-silver-price-today-delhi-sarafa-bazar

क्यों सस्ता हुआ सोना?

Gold-Silver Price Today: भारी मुनाफावसूली के बीच MCX पर भी सोना 192 अंक टूटकर 112363 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सिल्वर मजबूती दिखाते नजर आ रहा है। चांदी 248 अंक चढ़कर 134250 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा ब्याज दरों पर सतर्क रुख अपनाने के बाद बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली की, जिसके चलते सोना और चांदी दोनों ही अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गए।

अभी क्या है सोने का हाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 900 रुपये लुढ़ककर ₹1,18,000 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹900 टूटकर ₹1,17,400 प्रति 10 ग्राम रह गया। मंगलवार को सोने ने ₹1,18,900 प्रति 10 ग्राम का लाइफ टाइम हाई छुआ था। पिछले कारोबारी सेशन में 3,220 रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज करने के बाद बुधवार को चांदी ₹600 फिसलकर ₹1,39,000 प्रति किलोग्राम पर आ गई।

इस वजह से टूटा गोल्ड?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और पॉवेल की टिप्पणियों ने सोने को रिकॉर्ड हाई से नीचे खींचा है। वहीं, कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशकों की मुनाफावसूली से गिरावट आई है, लेकिन भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते सोना-चांदी को सपोर्ट मिलता रहेगा।

वैश्विक स्तर पर भी सोना मामूली गिरावट के साथ $3,760.36 प्रति औंस पर रहा, जबकि मंगलवार को यह $3,791.11 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। चांदी 0.38% गिरकर $43.87 प्रति औंस पर रही।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख