return to news
  1. Gold-Silver Price Today: चांदी की चमक ने बनाया रिकॉर्ड, तो सोना हुआ सस्ता, अब सिर्फ इतने में मिल जाएगा 10 ग्राम

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: चांदी की चमक ने बनाया रिकॉर्ड, तो सोना हुआ सस्ता, अब सिर्फ इतने में मिल जाएगा 10 ग्राम

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 26, 2025, 09:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1.40 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 14 साल के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रही है।

gold prices, gold rates, silver rates

चांदी हुआ महंगा तो सोने की कीमतों में आई गिरावट

Gold-Silver Price Today: टैरिफ टेंशन के बीच फिर से सोना MCX पर रफ्तार भरता नजर आ रहा है। गोल्ड 121 अंक मजबूत होकर 112750 पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। सिल्वर 171 रुपए टूटकर 136885 पर जा पहुंचा है।

घरेलू मार्केट की बात करें तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया। मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते चांदी की कीमत 1,000 रुपये उछलकर 1.40 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले बुधवार के कारोबार में इसका भाव 1,39,000 रुपये प्रति किलो था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के अनुसार, चांदी की मांग में मजबूती और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी का असर स्थानीय बाजार पर भी साफ देखा गया।

सोना हुआ सस्ता

जहां चांदी ने नया शिखर छुआ, वहीं सोने में गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 630 रुपये टूटकर 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 1,18,000 रुपये था। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 1,16,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। बुधवार को यह 1,17,400 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार का क्या है हाल

वैश्विक स्तर पर बुलियन में तेजी का रुख रहा। हाजिर सोना 21.40 डॉलर यानी 0.57% बढ़कर 3,757.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी 2% से ज्यादा उछलकर 45.03 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह दर लगभग 14 साल के उच्चतम स्तर के करीब है।

क्यों बढ़ रही है चांदी?

विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की मांग इंडस्ट्रियल उपयोग और सुरक्षित निवेश (Safe Haven) दोनों ही कारणों से बढ़ रही है। अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भी चांदी को सहारा दिया है। सोने में गिरावट के चलते छोटे निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका बन सकता है। चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के कारण निवेशकों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि ऊंचे स्तर पर वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। लॉन्ग टर्म में देखें तो वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों से बुलियन बाजार को सहारा मिलता रह सकता है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख