return to news
  1. Gold-Silver Price Today: दशहरा के अगले दिन ही चमका गोल्ड, बनाया नया रिकॉर्ड हाई, अब 10 ग्राम सोने की इतनी होगी कीमत

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: दशहरा के अगले दिन ही चमका गोल्ड, बनाया नया रिकॉर्ड हाई, अब 10 ग्राम सोने की इतनी होगी कीमत

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 03, 2025, 09:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Today: दशहरे के अगले दिन सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें जोरदार उछाल के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गईं। 10 ग्राम सोना 1 लाख रुपये से ज्यादा पर बिक रहा है, जबकि चांदी 1,50,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेत और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से तेजी को बल मिला।

gold prices, gold today, silver prices, gold record high, mcx gold futures

विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी में मजबूती रही

Gold-Silver Price Today: Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में दशहरा के अगले दिन भी वही तेजी जारी है, जो पिछले महीने भर से बाजार में देखी जा रही है। MCX पर गोल्ड ने 1,17,300 रुपये का नया लाइफ टाइम हाई बनाया है। अभी वह 518 रुपये की तेजी के साथ लाइफ टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि आज सिल्वर में भारी करेक्शन देखने को मिल रहा है। चांदी एमसीएक्स पर 2020 रुपये सस्ता होकर 1,42,700 रुपये पर कारोबार कर रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

घरेलू बाजार में क्या है सोने का भाव?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 1,100 रुपये उछलकर 1,21,100 रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा लेवल है। पिछले कारोबारी सेशन में यह 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतें भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। वहीं चांदी 1,50,500 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती रही। हालांकि इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा, लेकिन यह भाव अब तक का रिकॉर्ड स्तर माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

कीमतों में इस उछाल का बड़ा कारण वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेत हैं। अमेरिका में संसद की वित्तीय मंजूरी न मिलने से सरकारी कामकाज अस्थायी रूप से ठप हो गया है। इस स्थिति ने निवेशकों को सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर खींचा। यही वजह है कि विदेशी बाजारों में भी तेजी रही।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 1% से ज्यादा बढ़कर 3,895.33 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी भी करीब 2% उछलकर 47.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इन आंकड़ों का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा और यहां सोना-चांदी दोनों के दाम ऊंचाई पर पहुंचे।

फेड की नीति पर उम्मीद

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर श्रम बाजार ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को बढ़ा दिया है। अगर ब्याज दरें कम होती हैं, तो सोने की मांग और बढ़ेगी, जिससे इसके दाम में और तेजी आ सकती है। दिल्ली के सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि मौजूदा स्तर पर भी सोने-चांदी में खरीदारी का रुझान बना हुआ है। त्योहारी सीजन के चलते ज्वेलरी शॉप्स पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। कारोबारियों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

सोना और चांदी दोनों सुरक्षित निवेश माने जाते हैं। मौजूदा दौर में लगातार बढ़ती अनिश्चितताओं और वैश्विक आर्थिक संकट की स्थिति को देखते हुए निवेशक सर्राफा धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम 1.22 से 1.23 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख