return to news
  1. Gold-Silver price today: सोने पर दबाव, जबकि चांदी में बढ़ी खरीदारी, महंगाई के आंकड़ों पर टिकी नजर

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver price today: सोने पर दबाव, जबकि चांदी में बढ़ी खरीदारी, महंगाई के आंकड़ों पर टिकी नजर

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 12, 2025, 13:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver price today: भारत और अमेरिका आज जुलाई के लिए CPI इनफ्लेशन के आंकड़े जारी करेंगे। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जल्द ही खत्म होने की अटकलों ने भी गोल्ड पर दबाव डाला। दूसरी ओर, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में आज तेजी है।

Gold-Silver price

Gold-Silver price today: टैरिफ पर राहत की उम्मीदों ने गोल्ड पर निवेशकों की दिलचस्पी कम की है।

Gold-Silver price: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित गोल्ड बार्स पर टैरिफ नहीं लगाने की घोषणा की। टैरिफ पर राहत की उम्मीदों ने गोल्ड पर निवेशकों की दिलचस्पी कम की है। वहीं, रिटेल इनफ्लेशन के आंकड़ों से पहले मुनाफावसूली के चलते आज 12 अगस्त को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट नजर आ रही है।

भारत और अमेरिका आज जुलाई के लिए CPI इनफ्लेशन के आंकड़े जारी करेंगे। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जल्द ही खत्म होने की अटकलों ने भी गोल्ड पर दबाव डाला। दूसरी ओर, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में आज तेजी है।

आज क्या है सोने-चांदी का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 12 अगस्त को सोने की कीमत में 0.03 फीसदी या 29 रुपये की मामूली गिरावट है और यह 100293 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, चांदी में आज खरीदारी हो रही है। यह 0.39% फीसदी या 444 रुपये बढ़कर 113740 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव में तेजी दिख रही है। सोना 0.09 फीसदी बढ़कर 3,346.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, चांदी भी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 37.88 डॉलर प्रति औंस पर है।

महंगाई के आंकड़ों पर टिकी नजर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत की जुलाई माह की मुद्रास्फीति जून के 2.10 फीसदी से घटकर 1.4 फीसदी रहने की उम्मीद है। अमेरिका में CPI जुलाई में 2.8 फीसदी रह सकता है, जबकि जून में यह 2.7 फीसदी था। अगर अमेरिकी मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी होती है तो इससे अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर असर पड़ सकता है।

15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक पर भी फोकस है। इस मीटिंग में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा होगी। व्यापार युद्ध की बात करें तो ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लागू होने की डेडलाइन को 90 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत (10 ग्राम)

शहर24K सोना22K सोना
बैंगलोर₹1,02,452.00₹93,922.00
भुवनेश्वर₹1,02,290.00₹93,760.00
चेन्नई₹1,02,436.00₹93,906.00
कोयंबत्तूर₹1,02,436.00₹93,906.00
दिल्ली₹1,02,443.00₹93,913.00
हैदराबाद₹1,02,299.00₹93,769.00
कोलकाता₹1,02,295.00₹93,765.00
मुंबई₹1,02,297.00₹93,767.00
मैसूर₹1,02,452.00₹93,922.00
पुणे₹1,02,297.00₹93,767.00

देश के अलग-अलग शहरों में चांदी का भाव (100 ग्राम)

शहरमूल्य
बैंगलोर₹11,940.00
भुवनेश्वर₹12,920.00
चेन्नई₹12,040.00
कोयंबत्तूर₹12,040.00
दिल्ली₹12,000.00
हैदराबाद₹13,020.00
कोलकाता₹12,080.00
मुंबई₹11,930.00
मैसूर₹11,940.00
पुणे₹11,930.00
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.