return to news
  1. Gold-Silver Price Today: फिर ₹700 और महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड, चांदी का दाम थोड़ा लुढ़का

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price Today: फिर ₹700 और महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड, चांदी का दाम थोड़ा लुढ़का

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 08, 2025, 09:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। अमेरिकी शटडाउन और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में संभावित कटौती ने निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति की तरफ खींचा।

gold-silver-price-high-delhi-market

सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतें आज फिर रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही हैं। शुरुआती कारोबार में MCX पर गोल्ड ने 122101 रुपये का नया लाइफ हाई बनाया है। अभी वह 9:30 बजे के आसपास में 865 रुपये मजबूत होकर 121976 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यही हाल सिल्वर का भी है। वह भी एमसीएक्स पर 1458 रुपये मजबूत होकर 147250 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

घरेलू बाजार में क्या है हाल?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले दिन सोना 1,23,300 रुपये पर बंद हुआ था। अमेरिकी बाजारों में अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों की वजह से निवेशक सोने जैसी सुरक्षित चीजों की ओर खिंचे। स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्ध सोना 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। पिछली बार यह 1,22,700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी में थोड़ी गिरावट आई और यह 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि सोमवार को यह 1,57,400 रुपये थी।

ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने का हाल?

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 3,958 डॉलर प्रति औंस पर रहा। मंगलवार को यह 3,977 डॉलर प्रति औंस तक गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमत तेजी से बढ़कर 4,000 डॉलर के पास पहुंच गई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व की नरम नीति की उम्मीद और सुरक्षित निवेश की मांग से सोने की कीमत बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी रूप से सोना थोड़ा ज्यादा खरीदा गया है, लेकिन वैश्विक हालात ने इसे बढ़ने में मदद की।

अमेरिका में शटडाउन और वैश्विक तनाव बना कारण

अमेरिका में कई विभाग काम नहीं कर रहे हैं और समाधान अभी नहीं निकला है। इस वजह से वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है और लोग सोने जैसी सुरक्षित चीजों में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा फ्रांस और जापान में राजनीतिक तनाव और अंतरराष्ट्रीय जोखिम भी सोने की मांग बढ़ा रहे हैं।

हाजिर चांदी 48.46 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। अमेरिकी शटडाउन के कारण कई आर्थिक रिपोर्ट्स देर से जारी हुईं। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भी सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं की मांग बढ़ा दी।

अमेरिकी शटडाउन, राजनीतिक तनाव और फेडरल रिजर्व की संभावित नरम नीति ने सोने को निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बना दिया है। सोने की कीमतें आगे भी बढ़ने की संभावना है, जबकि चांदी में थोड़ी गिरावट बनी हुई है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख