return to news
  1. Gold-Silver Price 20 Nov: सोने और चांदी ने भरी लंबी उड़ान, गोल्ड 1,500 रुपये हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट

बिजनेस न्यूज़

Gold-Silver Price 20 Nov: सोने और चांदी ने भरी लंबी उड़ान, गोल्ड 1,500 रुपये हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 20, 2025, 09:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold-Silver Price 20 Nov: अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी आने के कारण बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव ₹1,500 बढ़कर ₹1,27,300 प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी की कीमत में ₹4,000 की भारी बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,60,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

The precious metal of 99.5% purity declined by ₹300 to ₹1,24,700 per 10 grams (inclusive of all taxes).

सोने और चांदी की रिटेल मार्केट में क्या है कीमत?

Gold-Silver Price 20 Nov: 20 नवंबर 2025 की सुबह MCX में सोना हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सोने का भाव 122981 रुपये पर है, जो 70 रुपये यानी 0.06% नीचे है। आज सोना 1,22,906 से 1,23,024 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ चांदी का रेट 1,56,100 रुपये पर पहुंच गया है, जिसमें 993 रुपये यानी 0.64% की बढ़त है। चांदी आज 1,56,000 से 1,56,478 रुपये के दायरे में चल रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार का दिन सोने और चांदी के निवेशकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई जोरदार तेजी के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में ₹1,500 का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तेजी के कारण स्थानीय बाजार में चल रही तीन दिन की गिरावट थम गई, जिससे निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹1,500 बढ़कर ₹1,27,300 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी ₹1,500 बढ़कर ₹1,26,700 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुँच गई। यह बढ़ोतरी दिखाती है कि वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग फिर से बढ़ गई है।

चांदी भी हुई ₹4,000 महंगी

सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। चांदी की कीमत ₹4,000 बढ़कर ₹1,60,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुँच गई। इस बड़े उछाल ने स्थानीय सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

तेजी के पीछे की वजह?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने इस बढ़ोतरी का कारण बताते हुए कहा है कि बुधवार को सोने में आई तेजी को नए सिरे से सुरक्षित निवेश की मांग का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के श्रम बाजार में लगातार कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं, जिससे यह उम्मीद बनी हुई है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदें सोने जैसी गैर-लाभकारी संपत्ति (नॉन-यील्डिंग एसेट) के लिए सकारात्मक माहौल बनाती हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख