बिजनेस न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 02, 2025, 09:28 IST
सारांश
सोने की कीमतों में एक बार फिर जोरदार उछाल आया है। भारतीय वायदा बाजार में सोना 1,31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जो इसके ऑल टाइम हाई के बेहद करीब है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी है। रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है। जानकारों ने सोने के लिए नए बड़े टारगेट दिए हैं।

सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गई हैं।
Gold Price Today 2 Dec: मंगलवार के शुरुआती कारोबार में कीमती धातुओं में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। सोना हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी में तेज गिरावट देखने को मिली। सोना 10 ग्राम का भाव सुबह 9:22 बजे ₹1,27,405 पर दर्ज किया गया। आज के सेशन में गोल्ड ने ₹1,27,405 से ₹1,27,593 के दायरे में कारोबार किया। यह अब भी अपने लाइफटाइम हाई ₹1,32,294 से नीचे चल रहा है। चांदी में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 1 किलो चांदी का रेट ₹1,74,928 रहा। ट्रेडिंग सेशन में चांदी का दायरा ₹1,74,928 से ₹1,76,198 रहा। यह अब भी अपने लाइफटाइम हाई ₹1,78,499 के करीब पहुंचकर वापस फिसलती दिखाई दे रही है।
दिसंबर महीने का दूसरा दिन सोने के निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में पीली धातु की चमक बढ गई है। 2 दिसंबर को सोने की कीमतों में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई। स्पॉट गोल्ड यानी हाजिर बाजार में सोने का भाव 0.22 फीसदी की बढत के साथ 4,240 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले कल के कारोबार के दौरान इसने 4,356.50 डॉलर का छह हफ्तों का उच्चतम स्तर छू लिया था।
भारतीय वायदा बाजार (MCX) में भी सोने ने लंबी छलांग लगाई है। दिसंबर वायदा का सोना 1.39 फीसदी उछलकर 1,31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह भाव अक्टूबर 2025 में बने 1,32,250 रुपये के अब तक के सबसे उच्चतम स्तर (All Time High) से केवल 1.16 फीसदी दूर है। हालांकि, सत्र के अंत में यह थोड़ा नीचे आकर 1,30,721 रुपये पर बंद हुआ। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने भी 1 दिसंबर की शाम को 24 कैरेट सोने (999 शुद्धता) का भाव 1,28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बताया था।
सोने में इस तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका से आ रही खबरें हैं। फेडवॉच के आंकड़ों के मुताबिक, बाजार में इस बात की 87 फीसदी संभावना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपनी दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों को 350-375 बेसिस प्वाइंट के लक्ष्य पर ला सकता है। हालांकि, फेड के भीतर इसे लेकर मतभेद भी हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 12 में से 5 वोटिंग सदस्य ब्याज दरें और घटाने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि वाशिंगटन स्थित बोर्ड के 3 सदस्य दरें कम करना चाहते हैं। इसके बावजूद बाजार को कटौती की उम्मीद है, जिससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, भारतीय रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। रुपया 0.33 फीसदी की बढत के साथ 89.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने मनीकंट्रोल से कहा कि सोने में कल 1,500 रुपये की तेजी देखने को मिली और यह 1,31,000 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह दिवाली से पहले बने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद और कर्ज का स्तर ऐतिहासिक ऊंचाई पर होने के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को चुन रहे हैं। रूस-यूक्रेन के बीच शांति की उम्मीदों के बावजूद सोने की रिकवरी हैरान करने वाली है, जो यह दिखाता है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक और बड़े निवेशक सोने में पैसा लगा रहे हैं।
ऑगमॉन्ट बुलियन की 1 दिसंबर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने अपनी ऊपर की यात्रा फिर से शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोने का अगला लक्ष्य 4,345 डॉलर और फिर 4,400 डॉलर हो सकता है। नीचे की तरफ इसे 4,170 डॉलर पर मजबूत सहारा (Support) मिल रहा है। यानी आने वाले दिनों में सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।