return to news
  1. Gold Rate 17 Dec: सोने ने फिर दिखाई चमक, तो चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, नोट कर लें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

बिजनेस न्यूज़

Gold Rate 17 Dec: सोने ने फिर दिखाई चमक, तो चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, नोट कर लें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 17, 2025, 09:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Rate 17 Dec: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। सोने की कीमतें अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच रही हैं। 15 दिसंबर को सोने ने 1,35,496 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया था।

Gold_price_today 17 dec.webp

रिटेल मार्केट में क्या है सोने की कीमत?

Gold Rate 17 Dec: 17 दिसंबर 2025 को घरेलू बुलियन बाजार में सोना और चांदी दोनों में मजबूती देखने को मिली। सुबह 9:10 बजे सोना 726 रुपये या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,35,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि दिन के दौरान इसका भाव 1,35,001 से 1,35,170 रुपये के दायरे में रहा। वहीं चांदी में तेज उछाल दर्ज किया गया और यह 7,745 रुपये या 3.92 प्रतिशत की छलांग के साथ 2,05,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी ने दिन में 1,99,201 से 2,05,665 रुपये का स्तर छुआ, जो इसके लाइफटाइम हाई के आसपास है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सोने की चमक एक बार फिर बढती दिखाई दे रही है। 17 दिसंबर 2025 की सुबह ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला। हाजिर बाजार यानी स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 4,315 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया। एक ही दिन में इसमें 0.24 फीसदी की बढत दर्ज की गई है, जबकि बीते एक हफ्ते में सोना 2.53 फीसदी महंगा हुआ है। भारतीय बाजार में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है, जहां कीमतें लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।

घरेलू बाजार का हाल क्या है?

भारतीय वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर भी सोने की कीमतों में तेजी है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 1,34,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.21 फीसदी ज्यादा है। आपको बता दें कि हाल ही में 15 दिसंबर को सोने ने 1,35,496 रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड यानी ऑल-टाइम हाई बनाया था। निवेशक अब इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि क्या सोना इस रिकॉर्ड को तोडकर और ऊपर जाएगा।

रुपये और डॉलर का समीकरण

सोने की कीमतों में इस तेजी के पीछे रुपये की कमजोरी भी एक बडी वजह है। बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.924 के स्तर पर रहा। आरबीआई की तरफ से हस्तक्षेप न होने और भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकालने यानी एफआईआई आउटफ्लो ने भी रुपये को कमजोर किया है। जब रुपया कमजोर होता है, तो भारत में सोने का आयात महंगा हो जाता है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतें बढ जाती हैं।

आशिका स्टॉक सर्विसेज के राहुल गुप्ता का कहना है कि शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली के चलते सोने में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में कोमेक्स गोल्ड पर दबाव है और यह 4,275 डॉलर के आसपास फिसल गया था। हालांकि, भारतीय बाजार में कमजोर रुपये ने सोने को सहारा दिया है, जिससे यहां गिरावट कम हुई। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में सोना 1,31,000 रुपये से लेकर 1,35,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकता है।

आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है नजर

बाजार की नजर अब अमेरिका से आने वाले आर्थिक आंकडों पर टिकी है। इस हफ्ते अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल और महंगाई के आंकडे आने वाले हैं। अगर ये आंकडे कमजोर आते हैं, तो इसका मतलब होगा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती है। ऐसे में फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। ब्याज दरें घटने पर सोने जैसी सुरक्षित धातुओं में निवेश बढता है और कीमतें ऊपर जाती हैं। ऑगमोंट बुलियन की रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशक इन आंकडों का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें बाजार की आगे की दिशा का पता चल सके।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख