बिजनेस न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 06, 2026, 09:15 IST
सारांश
अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने के बाद वैश्विक राजनीति में हड़कंप मच गया है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग तेजी से बढ़ी है। भारतीय बाजार में सोने की कीमतें 1.38 लाख रुपये के लेवल को पार कर गई हैं।

सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में जोरदार बढ़ोतरी।
दुनिया भर के बाजारों में इस समय भारी उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पैदा हुए गंभीर राजनीतिक संकट ने निवेशकों के मन में डर पैदा कर दिया है। जब भी दुनिया में इस तरह के युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो निवेशक अपना पैसा सुरक्षित जगहों पर लगाना पसंद करते हैं। यही कारण है कि सोने की कीमतों में एक बार फिर बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और रीटेल बाजार में भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है।
एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह बुलियन बाजार में मजबूती देखने को मिली। 10 ग्राम सोना 308 रुपये यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 1,38,428 रुपये पर कारोबार करता नजर आया, जबकि दिन का निचला स्तर 1,38,340 रुपये और ऊपरी स्तर 1,38,776 रुपये रहा। वहीं चांदी ने भी तेज रुख दिखाया और 1 किलो चांदी 3,088 रुपये यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 2,49,243 रुपये पर ट्रेड करती दिखी। सेशन के दौरान चांदी का भाव 2,48,588 रुपये के निचले और 2,50,723 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंचा, जिससे बुलियन बाजार में खरीदारी का माहौल बना रहा।
आम लोगों के लिए रीटेल बाजार की बात करें तो वहां भी कीमतें काफी ऊंची बनी हुई हैं। आईबीजेए की रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 1,35,721 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इसके साथ ही चांदी की चमक भी कम नहीं हुई है और यह 2,36,775 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है। शादियों के इस मौसम में सोने और चांदी के इतने ऊंचे दाम ने आम खरीदारों की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है।
सोने की कीमतों में आई इस अचानक तेजी के पीछे अमेरिका और वेनेजुएला के बीच चल रहा टकराव मुख्य वजह है। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन चलाकर वहां के नेता निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है। उन्हें न्यूयॉर्क ले जाया गया है जहां उन पर नार्को-टेररिज्म की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद दक्षिण अमेरिकी देशों में तनाव चरम पर है जिससे दुनिया भर के बाजारों में अस्थिरता आ गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे मामले पर बेहद सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक वेनेजुएला में पूरी तरह से राजनीतिक बदलाव नहीं हो जाता तब तक अमेरिका ही वहां का शासन चलाएगा। ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला का तेल बुनियादी ढांचा पूरी तरह टूट चुका है और अमेरिकी कंपनियां अरबों रुपये खर्च करके उसे दोबारा ठीक करेंगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर वहां के प्रशासन के बचे हुए लोग सहयोग नहीं करते हैं तो अमेरिका दूसरा सैन्य हमला करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल के भंडार मौजूद हैं। वहां किसी भी तरह की अशांति का मतलब है कि वैश्विक तेल आपूर्ति पर संकट आ सकता है। ऐसी स्थिति में शेयर बाजार में गिरावट का डर रहता है और निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित संपत्ति मानकर उसमें निवेश बढ़ाते हैं। ट्रंप के बयानों और वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ दिनों तक सोने की कीमतों में यह तेजी बरकरार रह सकती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।