return to news
  1. Gold and Silver rates: दिल्ली में सोने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, आसमान तक पहुंचे चांदी के दाम भी

बिजनेस न्यूज़

Gold and Silver rates: दिल्ली में सोने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, आसमान तक पहुंचे चांदी के दाम भी

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 17:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold and Silver rates: ग्लोबल लेवल पर, निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण सर्राफा की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे कारोबार कर रही हैं। हाजिर सोना 0.55% गिरकर 3,813.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 3,871.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

गोल्ड

दिल्ली में सोने के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, कहां तक पहुंची चांदी की चमक?

कमजोर डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद के चलते मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमतें 500 रुपये बढ़कर 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोने का दाम 1,500 रुपये बढ़कर 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे सेशन में तेजी जारी रही और यह 500 रुपये बढ़कर 1,19,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्सों सहित) के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले मार्केट सेशन में गोल्ड 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ट्रंप और कांग्रेस नेताओं के बीच अल्पकालिक वित्तपोषण पर बिना किसी समझौते के बातचीत खत्म होने के बाद अमेरिकी सरकार के बंद होने की बढ़ती संभावनाओं के बीच निवेशकों के चिंताग्रस्त होने से सोने की कीमतों में उछाल आया। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘इससे निवेशक बेचैन हो गए क्योंकि इससे आधिकारिक रोजगार रिपोर्ट जारी होने में देरी हो सकती है और फेडरल रिजर्व की नीतिगत दिशा जटिल हो सकती है।’ इसके अलावा, मंगलवार को चांदी की कीमतें 500 रुपये बढ़कर 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्सों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गईं। सोमवार को यह 7,000 रुपये बढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10% की गिरावट के साथ 97.80 पर कारोबार कर रहा था, जिससे सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला।

ग्लोबल लेवल पर, निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण सर्राफा की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे कारोबार कर रही हैं। हाजिर सोना 0.55% गिरकर 3,813.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 3,871.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 1.51% गिरकर 46.22 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटीज एवं करेंसी प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘व्यापारियों द्वारा ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण गोल्ड 3,871 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और वर्तमान में 3,818 डॉलर प्रति औंस पर नुकसान के साथ कारोबार कर रही है।’

पीटीआई इनपुट के साथ

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख