return to news
  1. डोनाल्ड ट्रंप का एक और टैरिफ अटैक, स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर डबल टैक्स आज से लागू

बिजनेस न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप का एक और टैरिफ अटैक, स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर डबल टैक्स आज से लागू

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 04, 2025, 13:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Donald Trump ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब अमेरिका कई देशों से ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा है। हालांकि, अमेरिकी अदालत ने हाल ही में कुछ मामलों में ट्रंप की तरफ से लगाए गए इमरजेंसी टैक्स को रद्द कर दिया है। लेकिन नया टैक्स उस फैसले की चपेट में नहीं आया है।

Tariff Hike: स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है।

Tariff Hike: स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है।

Ttrade War: ग्लोबल ट्रेड में टैरिफ को लेकर टेंशन अभी भी जारी है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज बुधवार से स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ को दोगुना कर दिया है। स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। ट्रंप ने 30 मई को टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिससे ग्लोबल स्टील उत्पादकों पर दबाव बढ़ गया और व्यापार युद्ध गहरा गया।

डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक रैली में कहा, हम 25% की वृद्धि करने जा रहे हैं। हम इसे 25% से 50% तक कर देंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टील पर टैरिफ हाइक स्टील उद्योग को और भी अधिक सुरक्षित करेगा।

बाद में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कहा, "बुधवार, 4 जून से स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। हमारे स्टील और एल्युमीनियम उद्योग पहले से कहीं बेहतर तरीके से वापस आ रहे हैं। यह हमारे शानदार स्टील और एल्युमीनियम वर्कर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी होगी।"

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि पहले जो 25% टैक्स लगाया गया था, उससे अमेरिकी इंडस्ट्री को उतना फायदा नहीं हुआ जितना जरूरी था। आदेश में लिखा है, “अब टैक्स बढ़ाने से इन इंडस्ट्रीज को और ज्यादा समर्थन मिलेगा और विदेशी स्टील व एल्युमिनियम के कारण जो सुरक्षा खतरा था, वो कम होगा।”

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब अमेरिका कई देशों से ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा है। हालांकि, अमेरिकी अदालत ने हाल ही में कुछ मामलों में ट्रंप की तरफ से लगाए गए इमरजेंसी टैक्स को रद्द कर दिया है। लेकिन यह स्टील और एल्युमिनियम पर लगाया गया नया टैक्स उस फैसले की चपेट में नहीं आया है। ट्रंप यह दिखाना चाहते हैं कि वह अपनी ट्रेड नीतियों पर अडिग हैं।

ब्रिटेन से आने वाले स्टील पर अभी भी पुराना 25% टैक्स ही रहेगा, ताकि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच नया समझौता या कोटा तय हो सके। दोनों देशों के बीच हाल ही में ट्रेड डील पर बातचीत हुई है, लेकिन ब्रिटिश स्टील पर राहत को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है। मैक्सिको ने भी इस टैक्स को "अस्थिर और नुकसानदायक" बताया है और अमेरिका से छूट की मांग की है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।