return to news
  1. Flipkart ने खत्म कर दी वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी, अब पांचों दिन जाना होगा दफ्तरः रिपोर्ट

बिजनेस न्यूज़

Flipkart ने खत्म कर दी वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी, अब पांचों दिन जाना होगा दफ्तरः रिपोर्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 16:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Flipkart ने वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी खत्म कर दी है और अब हफ्ते में पांचों दिन दफ्तर जाकर काम करना होगा। 2020 में कोविड महामारी के दौरान Flipkart ने वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी शुरू की थी।

फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट ने बंद की वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी

वॉलमार्ट ओन्ड इंडियन ई-कॉमर्स जायंट फ्लिपकार्ट ने अपनी वर्क-फ्रॉम-होम (WFH) पॉलिसी को खत्म कर दिया है, जिसके तहत सभी एम्प्लॉईज को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य है। मनीकंट्रोल ने गुरुवार को मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट, जिसने 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान WFH को अपनाया था, ने शुरुआत में वाइस प्रेसिडेंट्स और उससे ऊपर के सीनियर एम्प्लॉईज को ज्यादा बार ऑफिस बुलाना शुरू किया, और इस तरह से वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को धीरे-धीरे खत्म करना शुरू किया।

मनीकंट्रोल ने एक एम्प्लॉई के हवाले से कहा, ‘अब नई जरूरत यह है कि सभी एम्प्लॉई, सभी काम और रोल में, हफ्ते में पांच दिन ऑफिस से काम करेंगे।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले महीनों में यह बदलाव अलग-अलग स्टेज में होगा, जिसमें कुछ रोल के लिए अपवाद और सीमित संख्या में WFH दिनों की अनुमति होगी। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के फील्ड वर्कफोर्स ने हमेशा ऑन-साइट काम किया है, और पिछले एक साल में धीरे-धीरे प्री-कोविड एरा के लेवल पर पहुंचने में सहयोग को बढ़ावा दिया है। प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘ऑफिस में वापस आकर, हमारा लक्ष्य नए एम्प्लॉईज और मौजूदा एम्प्लॉईज के लिए समुदाय की मजबूत भावना को बढ़ावा देना है, और हमारे कॉमन टारगेट पर फोकस करना है।’ यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर तेजी से प्रतिस्पर्धी हो रहा है। फ्लिपकार्ट उन आखिरी प्रमुख ई-कॉमर्स फर्मों में से है, जिन्होंने वर्क फ्रॉम होम (WFH) को खत्म कर दिया है।

किन-किन कंपनियों ने बंद की वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी

इससे पहले अमेजन ने अपने बेंगलुरु एम्प्लॉईज के लिए पांच दिन का ऑफिस रिटर्न अनिवार्य किया था, जो रैपिड डिलीवरी सर्विस शुरू करने के उसके प्लान के अनुरूप था। इस लिस्ट में मीशो भी शामिल है, जिसके एम्प्लॉईज एक साल से अधिक समय से ऑफिस में काम कर रहे हैं। क्विक कॉमर्स स्पेस में, जहां फ्लिपकार्ट मिनट्स का मुकाबला ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट से है, वहीं प्रतिद्वंद्वी ब्लिंकिट और जेप्टो ने पहले ही फुल-टाइम ऑफिस उपस्थिति लागू कर दी है, जबकि स्विगी ने ज्यादातर एम्प्लॉईज के लिए तीन ऑफिस दिनों के साथ हाइब्रिड मॉडल बनाए रखा है।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।