return to news
  1. फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, फैसले से डाओ जोंस 500 अंक उछला, लेकिन आगे के लिए दी बड़ी चेतावनी

बिजनेस न्यूज़

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, फैसले से डाओ जोंस 500 अंक उछला, लेकिन आगे के लिए दी बड़ी चेतावनी

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 11, 2025, 07:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। अब दरें 3.5 से 3.75 फीसदी के दायरे में आ गई हैं। हालांकि, इस फैसले पर तीन सदस्यों ने असहमति जताई है। फेड ने संकेत दिया है कि भविष्य में दरों में कटौती की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

US Fed Meeting

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल बैठक के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए।

फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात एक अहम फैसला लेते हुए अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की है। केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी यानी एफओएमसी ने ब्याज दरों को एक चौथाई प्रतिशत कम कर दिया है। इस फैसले के बाद अब ब्याज दरें 3.5 प्रतिशत से 3.75 प्रतिशत के दायरे में आ गई हैं। इसे बाजार में हॉकिश कट कहा जा रहा है, जिसका मतलब है कि राहत तो दी गई है लेकिन आगे के लिए सख्ती के संकेत भी मिले हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

फैसले पर एकमत नहीं थे अधिकारी

हैरान करने वाली बात यह रही कि इस फैसले पर कमेटी के सभी सदस्य एकमत नहीं थे। 9 सदस्यों ने कटौती के पक्ष में वोट दिया, जबकि 3 सदस्यों ने इसके खिलाफ वोट किया। सितंबर 2019 के बाद यह पहली बार है जब तीन सदस्यों ने ना में वोट दिया है। गवर्नर स्टीफन मिरन चाहते थे कि कटौती आधे प्रतिशत की हो, जबकि जेफरी श्मिड और ऑस्टन गूल्सबी दरों को जस का तस रखने के पक्ष में थे। फेड की भाषा में कहें तो कुछ सदस्य महंगाई को लेकर ज्यादा चिंतित हैं, जबकि कुछ का ध्यान लेबर मार्केट को सहारा देने पर है।

बैठक के बाद जारी बयान में फेड ने साफ किया कि वह आने वाले समय में बहुत सोच समझकर कदम उठाएगा। बयान में कहा गया है कि कमेटी आने वाले आंकड़ों और जोखिमों को ध्यान में रखकर ही कोई अगला फैसला लेगी। यह भाषा बिल्कुल वैसी ही है जैसी एक साल पहले इस्तेमाल की गई थी, जब फेड ने कटौती रोकने का संकेत दिया था। फेड चेयरमैन जेरोम पावेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम अभी अच्छी स्थिति में हैं और अर्थव्यवस्था कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखने के लिए हम इंतजार कर सकते हैं।

फैसले से बाजार में आई तेजी

फेड के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 500 अंकों की तेजी दर्ज की गई और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई। हालांकि, महंगाई अभी भी फेड के 2 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। सितंबर में महंगाई दर 2.8 प्रतिशत थी। कमेटी को उम्मीद है कि महंगाई 2028 तक 2 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर ही रहेगी। वहीं, अर्थव्यवस्था की बात करें तो 2026 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 2.3 प्रतिशत कर दिया गया है।

बता दें कि यह कटौती ऐसे समय में हुई है जब जेरोम पावेल का कार्यकाल खत्म होने वाला है। उनके पास अब केवल तीन बैठकें बची हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही नए चेयरमैन के नाम का ऐलान कर सकते हैं। चर्चा है कि केविन हैसेट को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, जो ट्रंप की नीतियों के समर्थक माने जाते हैं। ट्रंप ने साफ किया है कि वह ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो ब्याज दरों को कम करने के पक्ष में हो। इसके अलावा, फेड ने ट्रेजरी सिक्योरिटीज की खरीद फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। शुक्रवार से केंद्रीय बैंक 40 बिलियन डॉलर के ट्रेजरी बिल खरीदना शुरू करेगा ताकि फंडिंग मार्केट में नकदी का प्रवाह बना रहे।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख