return to news
  1. जुलाई में जमकर लोगों ने खरीदी EV, टाटा मोटर्स ने बेच डालीं 8300 से ज्यादा यूनिट

बिजनेस न्यूज़

जुलाई में जमकर लोगों ने खरीदी EV, टाटा मोटर्स ने बेच डालीं 8300 से ज्यादा यूनिट

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 08, 2025, 15:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EV sales in July: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट बढ़ता नजर आ रहा है। जुलाई के महीने के आंकड़े को देखकर इस बात पर मुहर भी लगती है। जुलाई में ईवी गाड़ियों की सेल में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली।

शेयर सूची

टाटा ईवी

जुलाई में लोगों ने जमकर खरीदीं EVs, टाटा मोटर्स ने बेच डाली 8300 से ज्यादा यूनिट

Electric Vehicle (EV) यानी कि इलेक्ट्रिक पैसेंजर गाड़ियों की रिटेल बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 93% बढ़ी। इसमें टाटा मोटर्स का योगदान सबसे ज्यादा रहा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने कुल इलेक्ट्रिक पैसेंजर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बढ़कर 15,528 यूनिट हो गया, जबकि पिछले साल इसी पीरियड में यह 8,037 यूनिट था। टाटा मोटर्स 6,047 यूनिट की बिक्री के साथ इस सेक्टर में सबसे आगे रहा, जो पिछले साल जुलाई में 5,100 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 19% की वृद्धि है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री घटी

इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 4% घटकर 1,02,973 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,07,655 यूनिट थी। टीवीएस मोटर कंपनी 22,256 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ इस सेगमेंट में सबसे आगे रही। इसने जुलाई 2024 की 19,655 यूनिट की तुलना में 13% की वृद्धि दर्ज की। इलेक्ट्रिक तिपहिया सेगमेंट में सालाना आधार पर 9% की वृद्धि देखी गई और यह 69,146 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी पीरियड में यह 63,675 यूनिट थी। महिंद्रा ग्रुप 9,766 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ इस सेगमेंट में टॉप पर रहा, जो जुलाई 2024 की तुलना में सालाना आधार पर 40% अधिक है।

इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 52% की तेजी

इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियों की रिटेल बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 52% बढ़कर 1,244 यूनिट रही, जिसमें टाटा मोटर्स 333 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ टॉप पर रहा। मोटर वाहन खुदरा उद्योग के निकाय फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा, ‘यह गति संकेत देती है कि भारत का इलेक्ट्रिक वाहन मुख्यधारा के उपभोक्ता और बेड़े बाजारों में तेजी से बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान और उसके बाद भी इस वृद्धि को बनाए रखने में नीतिगत समर्थन, सुलभ वित्तपोषण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार महत्वपूर्ण होगा।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख