return to news
  1. बिहार के 1.5 करोड़ लोगों के राशन कार्ड पर मंडराया संकट, 31 मार्च तक हर हाल में कराना होगा KYC

बिजनेस न्यूज़

बिहार के 1.5 करोड़ लोगों के राशन कार्ड पर मंडराया संकट, 31 मार्च तक हर हाल में कराना होगा KYC

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 12:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bihar ration card holders के लिए यह बेहद अहम खबर है। करीब 1.5 करोड़ लोगों के राशन कार्ड पर संकट मंडरा रहा है। अगर 31 मार्च तक आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक नहीं कराया गया, तो ऐसे में उन्हें राशन कार्ड का लाभ नहीं उठाने को मिलेगा।

बिहार राशन-कार्ड होल्डर्स

बिहार में राशन-कार्ड होल्डर्स पर मंडराया संकट

बिहार में राशनकार्ड होल्डर्स के लिए बहुत जरूरी खबर है। 1.5 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड उपभोक्ताओं का e-kyc नहीं हो रखा है। अगर ऐसे राशन कार्ड होल्डर्स 31 मार्च तक e-kyc नहीं करा पाते हैं, तो वह राशन कार्ड की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि कई बार लास्ट डेट बढ़ाने के बावजूद राशन कार्ड होल्डर्स ने आधार लिंक या ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक आखिरी मौका दिया जा रहा है और अगर 31 मार्च तक ऐसा नहीं किया जाता है, तो लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया है कि अगर 31 मार्च तक आधार कार्ड में शामिल नाम की आधार सीडिंग 31 मार्च तक नहीं की जाती है, तो ऐसे में 1 अप्रैल राशन कार्ड से सभी नाम हटा दिए जाएंगे, और इससे मिलने वाला लाभ उस परिवार को नहीं मिल पाएगा। यहां आपको बता दें कि बिहार राज्य में करीब 8.25 करोड़ से ज्यादा लोग राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राशन कार्ड होल्डर्स के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है और इसी वजह से यह कदम उठाया जा रहा है।

शुरुआत में राशन की दुकानों पर पॉश मशीन से केवाईसी की सुविधा दी जाती थी, लेकिन कई लोगों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विभाग ने फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू कर दी। इतना कुछ करने के बावजूद 1.5 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड होल्डर्स ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। सरकार का मानना है कि जो लोग भी राशन कार्ड के पात्र हों, उनको उसकी पूरी सुविधा भी मिलनी चाहिए, लेकिन इसके लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख